ETV Bharat / state

सीतापुर: पुरानी रंजिश में युवक की गला काटकर हत्या

author img

By

Published : Jul 28, 2019, 6:51 PM IST

यूपी के सीतापुर में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है.

पुरानी रंजिश के चलतेयुवक की हत्या.

सीतापुर: जनपद के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में रविवार को पुरानी रंजिश के चलते युवक की निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पत्नी ने सात लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है. इस घटना के बाद एक बार फिर जिले की कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं.

पुरानी रंजिश के चलतेयुवक की हत्या.

जानें पूरा मामला-

  • महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में रविवार को दिनदहाड़े निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी गई.
  • ग्राम सुकईपुर के निवासी रमेश पुत्र मैकू की गांव के ही दलित बिरादरी के लोगों से पुरानी रंजिश चल रही थी.
  • रविवार को जब रमेश सब्जी लेने घर से निकला, तभी उन लोगों ने बहला-फुसलाकर उसे शराब के ठेके पर ले जाकर शराब पिलाई.
  • नशे में होने के बाद उन लोगों ने रमेश को लाठी डंडों से पीटा और फिर धारदार हथियार से गला काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया.
  • इस घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए.
  • मृतक की पत्नी रानी ने एक परिवार के सात लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है.
  • पत्नी रानी के मुताबिक तीन सालों से उसकी इन लोगों से रंजिश चली आ रही थी.
  • शनिवार को भी इन लोगों ने रमेश से लड़ाई-झगड़ा किया था.
  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
Intro:सीतापुर:पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी गई. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी हासिल की. मृतक की पत्नी ने सात लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. पुलिस हत्यारो की तलाश में जुट गई है.Body:हत्या की यह सनसनीखेज वारदात कोतवाली महमूदाबाद इलाके में रविवार को दिनदहाड़े हुई.इसी थाना क्षेत्र के ग्राम सुकईपुर के निवासी रमेश (40) पुत्र मैकू की गांव के ही दलित बिरादरी के लोगो से रंजिश चली आ रही थी . रविवार को जब रमेश सब्ज़ी लेने घर से निकला था तभी उन लोगों ने रमेश को पहले बहला फुसलाकर देशी शराब के ठेके पर ले जाकर शराब पिलाई.शराब के नशे में होने के बाद उन लोगों ने रमेश को पहले लाठी डंडों से पीटा और फिर धारदार हथियार से गला काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. इस घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए.Conclusion:मृतक की पत्नी रानी ने इस संबंध में गांव के ही एक परिवार के लोगो पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए सात लोगों के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दी है. रानी का कहना है कि तीन सालों से उसकी इन लोगों से रंजिश चली आ रही थी. शनिवार को भी इन लोगों ने रमेश से लड़ाई झगड़ा किया था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर नामजद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.इस घटना से एक बार फिर जिले की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं.

बाइट-रानी (मृतक की पत्नी)
बाइट-उदय प्रताप सिंह (सीओ-महमूदाबाद)

सीतापुर से नीरज श्रीवास्तव की रिपोर्ट,9415084887
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.