ETV Bharat / state

पुलिस की मौजूदगी में बीडीसी सदस्यों से प्रमाण पत्र जमा कराने वाला वीडियो वायरल

author img

By

Published : Jun 6, 2021, 1:52 PM IST

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें पुलिस की मौजूदगी में बीडीसी सदस्यों से प्रमाण पत्र जमा कराया जा रहा है.

सीतापुर
सीतापुर

सीतापुरः जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि सत्तापक्ष के कसमंडा के निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि अरुण अवस्थी पुलिस की मदद से क्षेत्र पंचायत सदस्यों के प्रमाण पत्र जमा कराने में लगे हुए हैं. वायरल वीडियो कमलापुर थाना क्षेत्र के मास्टर बाग पुलिस चौकी का बताया जा रहा है. वीडियो में मानपुर थानाध्यक्ष विजय पाल सिंह की मौजूदगी में मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भिठौली के क्षेत्र पंचायत सदस्य मनीष कश्यप का प्रमाणपत्र जमा कराते देखा जा सकता है. इस वायरल वीडियो के विषय में उच्च अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

सीतापुर में वीडियो वायरल
ब्लॉक प्रमुख का होना है चुनावजिले के विकास खण्ड कसमंडा में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए होने चुनाव होने वाला है. इस चुनाव के लिए प्रत्याशी जोर आजमाइश करने लगे हैं. कहा जा रहा है कि कुछ प्रत्याशी साम-दाम-दण्ड-भेद का प्रयोग कर कुर्सी पर कब्जा कर लेना चाहते हैं. सत्तापक्ष के निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अरुण अवस्थी अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. इसके लिए पुलिस की मदद भी लिए जाने का मामला सामने आया है. एक वीडियो जो कमलापुर थाने की मास्टर बाग चौकी का बताया जा रहा है, वायरल हो रहा है. इसमें मानपुर थानाध्यक्ष विजय पाल सिंह के समक्ष उनके थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भिठौली के क्षेत्र पंचायत सदस्य मनीष कश्यप का प्रमाणपत्र जमा कराया जा रहा है. इसकी बाकायदा वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है. बताया जा रहा है कि निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अरुण अवस्थी इस बार गुड्डी देवी को ब्लॉक प्रमुख बनाए जाने के लिए क्षेत्र के क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अपने पक्ष मे करने के लिए प्रलोभन से न मानने पर सत्ता की मदद से पुलिस द्वारा दबाव बना कर प्रमाण पत्र जमा करा रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः यूपी मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, राधा मोहन सिंह आज राज्यपाल से करेंगे मुलाकात !

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.