ETV Bharat / state

सीतापुर: रिटायर्ड शिक्षक की चाकू से गोदकर हत्या

author img

By

Published : Sep 12, 2020, 10:00 AM IST

Updated : Sep 12, 2020, 11:01 AM IST

रिटायर्ड शिक्षक कमलेश मिश्रा(फाइल फोटो)
रिटायर्ड शिक्षक कमलेश मिश्रा(फाइल फोटो)

09:52 September 12

यूपी के सीतापुर में रिटायर्ड शिक्षक की चाकू से गोदकर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना मिलने के बाद से पुलिस टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. एसपी ने बताया पुलिस टीमों को इस घटना के खुलासे के लिए लगा दिया गया है. वहीं परिजनों की आशंका के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

जानकारी देते एसपी आरपी सिंह.

सीतापुर: जिले के महोली कोतवाली इलाके में एक रिटायर्ड शिक्षक कमलेश मिश्रा की चाकू से हमला किया गया. श्मशान के पास स्थित मंदिर के पास वह घायल अवस्था में पड़े मिले. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

जानकारी के मुताबिक वे तंत्र साधना करने के लिए एक श्मशान घाट पर जाया करते थे. शुक्रवार की शाम को भी वह वहीं गये थे, इसी के बाद उनकी हत्या कर दी गई. एसपी आरपी सिंह ने हत्या इसी तंत्र साधना के कारण होने का संदेह जताया है. घटना के खुलासे के लिए कई पुलिस टीमें लगाई गई हैं.

मृतक शिक्षक कमलेश मिश्रा कस्बा महोली के सोनारन टोला के रहने वाले थे. कमलेश मिश्रा कृषक इंटर कॉलेज से प्रवक्ता पद से सेवानिवृत्त हुए थे. एसपी आरपी सिंह ने बताया कि वह तंत्र साधना में रुचि रखते थे और नित्यप्रति घर से कुछ दूरी पर स्थित श्मशान घाट पर बनी कुटिया में तंत्र साधना करने जाते थे.  इतना ही नहीं वह कुछ लोगों को तंत्र साधना सिखाते भी थे. शुक्रवार शाम को भी वह घर से श्मशान घाट के लिए निकले थे. जब वह देर रात तक घर नहीं लौटे तब उनके परिवारीजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की. 

खोज करते समय श्मशान के पास स्थित मंदिर के पास वह घायल अवस्था में पड़े मिले. उनके शरीर पर चाकुओं के निशान थे.  इसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.  एसपी आरपी सिंह ने बताया कि इसके बाद रात में लगभग 1 बजे पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली. इसके बाद स्वाट के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.  

पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया

परिजनों की आशंका के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए संदिग्ध आरोपी मुकेश शुक्ला और उसका सौतेला भाई प्रवीण है. ये मंदिर में सफाई का काम करता है. पुलिस दोनों से घटना को लेकर पूछताछ कर रही है.

इनकी कोई रंजिश प्रकाश में नही आई है. प्रारंभिक जांच में तंत्र विद्या की बात सामने आई है, जिससे इस घटना को जोड़कर देखा जा रहा है. इस घटना के अनावरण के लिए स्वाट और सर्विलांस टीम को लगाया गया है. इसके अलावा विभिन्न बिंदुओं पर गहराई से छानबीन की जा रही है.
-आरपी सिंह, एसपी  

Last Updated :Sep 12, 2020, 11:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.