ETV Bharat / state

देश का विकास तभी संभव, जब हर बच्चा स्वस्थ और साक्षर होः मंत्री मयंकेश्वर

author img

By

Published : Apr 1, 2023, 6:52 PM IST

Updated : Apr 1, 2023, 8:48 PM IST

स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने बिसवां विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय परसेहरा में स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया . इसके साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

District Panchayat President Shraddha Sagar
District Panchayat President Shraddha Sagar

सीतापुर/प्रयागराज/सुलतानपुर: जिला प्रभारी मंत्री एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने शनिवार को जिले के कम्पोजिट विद्यालय परसेहरा में स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया. इस मौके पर स्कूल में बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना पर नृत्य भी प्रस्तुत किया गया. इसके साथ ही अधिकतम अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को मंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उद्बोधन प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया.

इस दौरान राज्य मंंत्री ने कहा कि आजादी का यह 75 वां साल है. इसे प्रधानमंत्री ने अमृतकाल का नाम दिया है. आजादी के 100वें साल में देश को विकासशील से विकसित देश का सफर तय करना है. उन्होंने कहा कि हर बच्चा साक्षर और स्वस्थ हो तभी विकास किया जा सकता है. किसी भी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी इस मुहिम में अपना योगदान देकर लक्ष्य को आगे बढ़ा सकते हैं. भारत कम संसाधनों के साथ कोविड का सामना किया था. जिसकी विश्व की अनेक संस्थाओं ने जमकर सराहना की थी. इसके साथ ही स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कम्पोजिट विद्यालय के समीम, मोहम्मद हुसैन, साबिया, हिमांशु गुप्ता, सोनम, अभिषेक, इलमा, सुमैय्या, अश्मा आदि छात्र- छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

इसके साथ ही राज्य मंत्री ने बिसवां सिधौली मार्ग पर स्थित शिवथाना गौशाला का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौमाता का पूजन अर्चन करते हुये उन्हें गुड़ व चना भी खिलाया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गौशाला में पशुओं की छांव हेतु पौधे लगवाएं. इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर ने कहा कि बच्चे हमारे देश के गौरव हैं. वह हमेशा सक्रिय रहते हैं. बस उन्हें सही मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है. उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षित करने और स्वच्छता आदि की जानकारी शुरुआत से दी जानी चाहिए.

प्रयागराज में मंत्री ने शुरू किया अभियानः आयुष मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र दयालु ने प्रयागराज के चाका ब्लाक से स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया. इस अभियान के तहत कक्षा एक से लेकर कक्षा 8 तक कोई भी बच्चा न छूटे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार ऐसा हो रहा है जब स्कूल चलो अभियान के तहत नए सत्र की पाठ्य पुस्तकें छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराई जा रही हैं. इसके साथ ही सभी को स्कूल ड्रेस और मिलने वाली आर्थिक सहायता भी डीबीटी के माध्यम से दी जा रही है. प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेज के साथ-साथ शिक्षकों की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया रहा है. जो गरीबी के कारण पढ़ाई लिखाई से दूर रह रहा हो. सरकार उसके पढ़ाई, लिखाई और स्वस्थ पर विशेष ध्यान दे रही है.

सुलतानपुर में स्कूल चलो अभियान में कमियांः सुलतानपुर में सदर भाजपा विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि स्कूल चलो अभियान के जागरूकता कार्यक्रम में ड्रेस की उपलब्धता में कुछ कमियां सामने आई हैं. उन्होंने कहा कि डीबीटी प्रक्रिया के माध्यम से सीधे अभिभावकों के खाते में पैसा भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई है. इन कमियों को अभिभावकों को जागरूक कर दूर कर दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जहां ड्रेस वितरण और संसाधनों की कमी है. उन्हें बेहतर करने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़ें- सीतापुर में दस लाख की फिरौती के लिए सेवानिवृत्त चालक का अपहरण, पुलिस बोली-पारिवारिक विवाद

Last Updated : Apr 1, 2023, 8:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.