ETV Bharat / state

सीतापुर: 114 मजदूरों की क्वारंटीन अवधि खत्म, रोडवेज बसों से भेजा गया घर

author img

By

Published : Apr 17, 2020, 12:14 AM IST

देश में लॉक डाउन लागू होने के बाद दिल्ली-एनसीआर समेत दूसरे अन्य शहरों से अपने घर की ओर पलायन कर रहे मजदूरों में से सीतापुर में रोके गये 114 मजदूरों को क्वारंटीन अवधि खत्म होने के बाद घर भेज दिया गया.

etv bharat
मजूदरों को बसों से भेजा गया घर

सीतापुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉक डाउन लागू किए जाने के बाद दिल्ली-एनसीआर समेत दूसरे शहरों से आये सैकड़ों मजदूरों को सीतापुर में रोका गया था. इन मजदूरों को यहां 14 दिनों के क्वारंटीन में रखा गया था. जिसमें से 114 मजदूरों की क्वारंटीन अवधि पूरी होने के बाद उन्हें रोडवेज बसों से घर भेज दिया गया.

etv bharat
बस में सवार मजदूर

गुरुवार को जिन 114 मजदूरों को घर भेजा गया उन्हें 1 अप्रैल को सीतापुर में रोका गया था, जिसके बाद इनको जिले की महोली, सिधौली, मिश्रिख तहसील में बने क्वारंटीन सेंटरों में रखा गया था. 14 दिनों तक क्वारंटीन रहने के दौरान इनके खाने-पीने की प्रशासन ने पूरी व्यवस्था की थी. वहीं मेडिकल टीम द्वारा इनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा था.

14 दिन की क्वारंटीन अवधि पूरी होने के बाद आज जिला प्रशासन ने रोडवेज बसों से इन मजदूरों को इनके घरों के लिए रवाना किया. इन मजदूरों में अधिकतर लोग पूर्वांचल कुशीनगर, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, संतकबीर नगर, मऊ, गाजीपुर, प्रयागराज और मिर्जापुर समेत कई जिलों के लोग शामिल है. सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिए एक बस में महज 20 मजदूरों को ही जाने की अनुमति दी गई. वही प्रत्येक बस में एक सिपाही की ड्यूटी भी लगाई गई, जिससे रास्ते मे सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन बाधित न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.