ETV Bharat / state

सीतापुर: पूर्व किरायेदार ने महिला पर धारदार हथियार से किया हमला

author img

By

Published : Sep 5, 2020, 8:29 AM IST

यूपी के सीतापुर में एक शख्स ने महिला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे आनन-फानन में लोगों ने सीएचसी महमूदाबाद पहुंचाया. हमलावर घायल महिला का पूर्व किरायेदार था. घायल महिला को लखनऊ के मेडिकल कॉलेज स्थित ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है.

sitapur news
आरोपी युवक घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया.

सीतापुर: जिले के सदरपुर थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर एक युवक ने महिला पर बांके से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए. इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया. इसके बाद शोर सुनकर मौके पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए. आनन-फानन में लोग महिला को लेकर सीएचसी महमूदाबाद पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल महिला को लखनऊ के मेडिकल कॉलेज स्थित ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.

मुख्य बातें-

  • पूर्व में किराए पर रहने वाले शख्स ने महिला पर बांके से किया प्रहार.
  • गंभीर रूप से घायल महिला को लोगों ने सीएचसी महमूदाबाद पहुंचाया.

सदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कहारपुर मजरे खाफा निवासी शोभा देवी (40 वर्ष) पत्नी छत्रपाल यादव शुक्रवार को अपने घर में बैठी थी. इसी बीच इनके घर में पूर्व में किराए पर रहने वाला बीरबल पुत्र गजराज बांका लेकर आ धमका. इससे पहले कि शोभा देवी कुछ समझ पातीं, बीरबल ने शोभा देवी के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर ताबड़तोड़ बांके से प्रहार शुरू कर दिए.

हमले से घायल शोभा देवी गिर पड़ीं और बेहोश हो गईं. शोर सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े. परिजनों और ग्रामीणों को आता देख हमलावर मौके से भाग निकला. आनन-फानन में ग्रामीण शोभादेवी को इलाज के लिए ई-रिक्शा से लेकर सीएचसी महमूदाबाद पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद शोभा देवी की गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ के मेडिकल कॉलेज स्थित ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.