ETV Bharat / state

शासनादेश के मुताबिक हो न्यास निधि में जमा धनराशि का व्यय: डीएम

author img

By

Published : Sep 27, 2020, 12:07 PM IST

यूपी के सीतापुर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास शासी निकाय के साथ बैठक की. जिसमें जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि न्यास निधि में जमा धनराशि का व्यय शासनादेश के अनुसार ही कराया जाए.

डीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक.
डीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक.

सीतापुर: जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास शासी निकाय के साथ बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि न्यास निधि में जमा धनराशि का व्यय शासनादेश के अनुसार ही कराया जाए. साथ ही डीएम ने कहा कि कोविड रोगियों के उपचार हेतु आवश्यक उपकरणों की शासन के निर्देशों के अनुसार ही क्रय किया जाए.

शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अवर अभियंता एवं संबंधित अधिकारियों को स्थलीय भ्रमण कर रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि रिपोर्ट फोटोयुक्त होनी चाहिए, जिसमें वर्तमान स्थिति स्पष्ट दिखायी दे. उन्होंने कहा कि शौचालय एवं मल्टिपल हैण्डवॉश का प्रबन्ध अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए.

इसके अलावा जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने जिले में बाढ़ से हुई क्षति को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किया. जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार को कहा कि बाढ़ प्रभावित गांवों का भ्रमण अवश्य करें और क्षति का आंकलन करते हुए सूचना समय से प्रेषित करें. साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी को बाढ़ क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त हैण्डपम्पों का विवरण प्रस्तुत करने को कहा. इसके अतिरिक्त सरकारी परिसम्पत्ति, चिकित्सा केन्द्र, विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, सड़क आदि में हुई क्षति का विवरण भी तलब किया. जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि संबंधित विभागों से इस आशय का प्रमाण-पत्र भी प्राप्त कर लिया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.