ETV Bharat / state

सीतापुर: बारिश से गेहूं, दाल और तिलहनी फसलों को लाभ, सरसों-आलू को नुकसान

author img

By

Published : Jan 18, 2020, 6:17 PM IST

यूपी के सीतापुर में दो दिन तक हुई बारिश गेहूं और दलहनी-तिलहनी फसलों के लिए संजीवनी साबित हुई हैं. इसके चलते किसानों के चेहरों पर खुशी नजर आ रही है. वहीं सरसों-आलू की फसल को नुकसान भी हुआ है.

etv bharat
बारिश से गेहूं, दल और तिलहनी फसलों को हुआ लाभ.

सीतापुर: पिछले दो दिन तक हुई झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. बारिश से जिले की मुख्य फसल गेहूं को काफी फायदा हुआ है. साथ ही दलहनी और तिलहनी फसलों को भी लाभ पंहुचा है, जबकि सरसों और आलू को बारिश से नुकसान हुआ है.

बारिश से गेहूं, दल और तिलहनी फसलों को हुआ लाभ.

मौसम में तेजी से हुए बदलाव के बाद पिछले दो दिन पूरे जमकर बारिश हुई है. जिले में 8.2 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है. जिला कृषि अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि इस बारिश से मुख्य फसल गेंहू को काफी फायदा हुआ है. इस वर्षा से किसानों को एक सिंचाई की बचत हुई है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ कोर्ट ने मासूम से दुराचार और हत्या में सुनाई फांसी की सजा, 4 महीने में सुनाया फैसला

इसके साथ ही चना, मसूर और मटर को भी बारिश से काफी फायदा हुआ है. वहीं दूसरी ओर फूल वाली मुख्य फसल सरसों के साथ आलू की फसल को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया कि अगर यह बारिश आगे भी होती रही तो माहू का प्रकोप फैलने की आशंका बनी हुई है.

Intro:सीतापुर: पिछले दो दिन तक हुई झमाझम बारिश बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. यह बारिश किसानों के लिए काफ़ी फायदेमंद साबित हुई है. इस बारिश से जिले की मुख्य फसल गेंहू को काफ़ी फायदा हुआ है साथ ही दलहनी और तिलहनी फसलों को भी लाभ पंहुचा है जबकि सरसों और आलू को बारिश से नुकसान भी हुआ है.


Body:मौसम में तेज़ी से हुए बदलाव के बाद पिछले दो दिन पूरे जिले में जमकर बारिश हुई है.इस दौरान जिले मे 8.2 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई.जिला कृषि अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि इस बारिश से जिले की मुख्य फसल गेंहू को काफ़ी फायदा हुआ है. इस वर्षा से किसानों को एक सिंचाई की बचत हुई है. इसके साथ ही चना मसूर और मटर को भी बारिश से काफ़ी फायदा हुआ है. वहीं दूसरी ओर फूल वाली फसल जिसमे सरसों मुख्य है उसे और आलू की फसल को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया कि अगर यह बारिश आगे भी होती रही तो माहू का प्रकोप फैलने की आशंका बनी हुई है.

बाइट-अखिलानंद पाण्डे (जिला कृषि अधिकारी)


Conclusion:सीतापुर से नीरज श्रीवास्तव की रिपोर्ट,9415084887
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.