ETV Bharat / state

सीतापुर: सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया नैमिषारण्य बस अड्डे का लोकार्पण

author img

By

Published : Jul 17, 2020, 8:51 AM IST

Updated : Jul 17, 2020, 9:52 AM IST

उत्तर प्रदेश में गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम योगी ने 6 नए बस अड्डों का लोकार्पण किया. इसमें सीतापुर का नैमिषारण्य बस अड्डा भी शामिल है. यहां पर जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर नई बसों को स्टेशन से रवाना किया.

नए बस स्टेशन का लोकार्पण.
नए बस स्टेशन का लोकार्पण.

सीतापुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास से नवनिर्मित नैमिषारण्य बस अड्डे का लोकार्पण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये किया. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान परिवहन निगम ने अपने आप को साबित किया है. प्रदेश को विकास एवं समृद्धि की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में परिवहन विभाग अपना योगदान दे रहा है.


उत्तर प्रदेश में गुरुवार को 6 बस अड्डों का लोकार्पण किया गया. सीएम योगी ने लखनऊ स्थित अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 25 नए बसों को हरी झंडी दिखाकर नए स्टेशन से रवाना किया. बसों के लोकार्पण और शिलान्यास के दौरान सीएम ने कहा कि नए बस अड्डों के लोकार्पण और शिलान्यास से जनता को यह संदेश जा रहा है कि कोरोना काल में भी उत्तर प्रदेश के विकास का पहिया नहीं थमेगा. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने संकट के समय में खुद को साबित किया है.

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की तकरीबन साढ़े बारह हजार की संख्या में रोडवेज बसे हैं. वर्षों से लोगों की तमन्ना थी कि बस अड्डे भी हवाई अड्डे की तरह चमके, तो यह कार्य भी पूरा किया गया है. पिछले वर्ष आलमबाग बस स्टेशन के उद्घाटन के बाद आज अवध और नैमिषारण्य बस स्टेशन का भी उद्घाटन किया गया.

जिलाधिकारी ने हरी बसों को किया रवाना
कार्यक्रम की शुरुआत पुरोहित कौशल किशोर दीक्षित ने वेदोक्त मंत्रोच्चार एवं कलश पूजन के साथ की. सीतापुर जनपद के प्रमुख तीर्थ नैमिषारण्य में मुख्यमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव, जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी, एसपी आरपी सिंह, आरएम रोडवेज समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया. इस दौरान नैमिषारण्य से अयोध्या, दिल्ली, मथुरा, अजमेर, जयपुर, कैसरबाग समेत विभिन्न स्थानों के लिए बसों की शुरुआत की गई.

दो करोड़ से अधिक की लागत से बना है नैमिषारण्य बस अड्डा
नैमिष में सरकारी घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन नामक कार्यदायी संस्था ने रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण कार्य किया. यह बस अड्डा तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत लकडियामऊ के अंतर्गत गाटा सं. 141 पर 0.550 हेक्टेयर भूमि में निर्मित किया गया है, जो जिला प्रशासन सीतापुर ने 8.80 लाख में क्रय की थी. ये बस स्टेशन लगभग 2 वर्ष में बनकर तैयार हुआ है. जिसके निर्माण में कुल 2.84 करोड़ रुपये की लागत आई है.

बस स्टेशन को सीतापुर-हरदोई मार्ग से रुद्रावर्त तीर्थ को जाने वाले मार्ग पर बनवाया गया है. बिल्डिंग का डिजाइन नैमिष की आध्यात्मिक पृष्ठभूमि को ध्यान में रखकर किया गया है, जिसमें ऊपर मंदिरों के जैसे गुम्बद और नीचे मेहराब बनाई गई हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि इसके निर्माण में कम से कम पेड़ों को काटा गया है, जिससे बस अड्डे पर पर्याप्त हरियाली भी दिखाई देती है.

नैमिषारण्य से अयोध्या, मथुरा के लिए सीधी बस सुविधा
नवीन बस अड्डे के लोकार्पण के बाद अब नैमिषारण्य तीर्थ से दिल्ली वाया अलीगढ़, मथुरा-आगरा वाया फर्रुखाबाद, अज़मेर-जयपुर-पुष्कर, अयोध्या, लखनऊ, सीतापुर हरदोई एवं कानपुर के लिए सीधी बस सेवा मिलेगी. बस सुविधाओं के विस्तार से श्रद्धालुओं को आवागमन में फायदा मिलेगा. साथ ही परिवहन विभाग की आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी.

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बस स्टेशन के निर्माण से आवागमन में सुविधा होगी. विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव ने कहा कि बस स्टेशन बनने से क्षेत्रवासियों की सुख सुविधाओं में वृद्धि हुई है. सीएम योगी ने नैमिष क्षेत्र में आकर जो घोषणाएं की थीं, वह पूर्ण हो रही हैं और विकास के अनेक कार्य संचालित किए जा रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान आरएम रोडवेज मोहन लाल, सेवा प्रबंधक नीरज सोनकर, उपजिलाधिकारी मिश्रिख राजीव पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

Last Updated : Jul 17, 2020, 9:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.