ETV Bharat / state

सीतापुर: विकास के लिए नगर निकायों को मिले 18 करोड़, जल्द तैयार होगी कार्ययोजना

author img

By

Published : Aug 8, 2019, 3:01 PM IST

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में 11 नगर निकायों को धनराशि आवंटित की जाएगी, जिससे जल्द ही कस्बों का विकास कराया जाएगा. नगर निकायों को कार्ययोजना के आधार पर धनराशि आवंटित की जाएगी.

11 नगर निकायों को विकास कार्यो के लिए धनराशि आवांटित की गई.

सीतापुर: जिले में नगर पालिकाओं के जरिए जल्द ही कस्बों का विकास कराया जाएगा. शासन ने इन नगर निकायों के लिए 18 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त की है. इस धनराशि को जिले की 11 नगर निकायों में वितरित किया जा रहा है, इसके लिए सभी निकायों को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं.

11 नगर निकायों को विकास कार्यो के लिए धनराशि आवांटित की गई.

नगर निकायों को आवंटित की गई धनराशि-

  • नगर निकायों को सरकार ने 14 वें वित्त के तहत 17 करोड़ 73 लाख की धनराशि आवंटित की है.
  • इस धनराशि से जिले की छह नगर पालिकाओं और पांच नगर पंचायतों में विकास कार्य कराए जाएंगे.
  • 11 नगर निकायों को विकास कार्यो की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.
  • कार्ययोजना के आधार पर उन्हें धनराशि आवंटित की जाएगी.
  • इस धनराशि के माध्यम से जनहित में विकास कार्यो को कराकर क्षेत्र की समस्याओं को दूर किया जाएगा.

यह धनराशि चालू वित्तीय वर्ष के लिए अवमुक्त की गई है. सभी नगर निकायों का यह दायित्व है कि इस धनराशि से वे अपने क्षेत्रों में काम कराकर उसका उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करे, ताकि उसकी सूचना शासन को भेजी जा सके.
-विनय कुमार पाठक, एडीएम

Intro:सीतापुर: नगर पालिकाओं के जरिए जल्द ही कस्बो का विकास कराया जाएगा.शासन ने इन नगर निकायों के लिए 18 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त की है. इस धनराशि को जिले की 11 नगर निकायों में वितरित किया जा रहा है.इसके लिए सभी निकायों को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं.


Body:काफी समय से बजट का इंतज़ार कर रहे नगर निकायों को सरकार ने 14 वें वित्त के तहत 17 करोड़ 73 लाख की धनराशि आवंटित की है. इस धनराशि से जिले की छह नगर पालिकाओं और पांच नगर पंचायतों में विकास कार्य कराए जाएंगे.स्थानीय निकाय प्रभारी एवं अपर जिलाधिकारी ने बताया कि सभी नगर निकायों को विकास कार्यो की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.इसी कार्ययोजना के आधार पर उन्हें धनराशि आवंटित की जाएगी.उन्होंने बताया कि इस धनराशि के माध्यम से जनहित में विकास कार्यो को कराकर क्षेत्र की समस्याओं को दूर किया जाएगा.


Conclusion:अपर जिलाधिकारी के अनुसार यह धनराशि चालू वित्तीय वर्ष के लिए अवमुक्त की गई है सभी नगर निकायों का यह दायित्व है कि इस धनराशि से वे अपने क्षेत्रों में काम कराकर उसका उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करे ताकि उसकी सूचना शासन को भेज़ी जा सके.

बाइट- विनय कुमार पाठक (एडीएम)

सीतापुर से नीरज श्रीवास्तव की रिपोर्ट,9415084887
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.