ETV Bharat / state

सीतापुर: कोरोना वायरस के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए व्यापारी ने की देहदान की पेशकश

author img

By

Published : Mar 24, 2020, 3:31 PM IST

सीतापुर जिले के एक व्यापारी ने कोरोना वैक्सीन पर शोधकार्य के लिए अपने देहदान की पेशकश की है. इसको लेकर उन्होंने जिलाधिकारी को एक पत्र भी सौंपा है.

businessman offered to donate his body for research
businessman offered to donate his body for research

सीतापुर: जिले के आंख अस्पताल के संस्थापक डॉ. एमपी मेहरे से प्रेरणा लेकर एक व्यापारी ने कोरोना वैक्सीन पर शोधकार्य के लिए अपने देहदान की पेशकश की है. इसको लेकर उन्होंने जिलाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें एक पत्र भी सौंपा है.

व्यापारी ने की देहदान की पेशकश.

देहदान करने वाले व्यापारी रमेश टंडन की सीतापुर आंख अस्पताल के पास चश्में की दुकान है. रमेश टंडन ने डॉ. एमपी मेहरे से प्रेरणा लेते हुए देहदान करने की पेशकश की है. इसी सिलसिले में उन्होंने सोमवार को जिलाधिकारी से मुलाकात कर देहदान करने के लिए उन्हें पत्र दिया.

इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस पर रोकथाम के लिए शोधकार्य हेतु वे देहदान करने के इच्छुक हैं. यदि इस कार्य हेतु उनके शरीर का उपयोग किया जाय तो वह अपना जीवन धन्य मानेंगे. उन्होंने कहा कि अपना जीवन वह जी चुके हैं अगर उनके शरीर लोंगो के लिए किसी काम आ जाये तो इससे बेहतर कुछ और नहीं. डीएम ने प्रस्ताव पर विचार करने का आश्वासन दिया है.

इसे भी पढे़ं- लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, 33 पर पहुंचा आंकड़ा

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.