ETV Bharat / state

सीतापुरः बीजेपी विधायक ने 'पीएम आवास योजना' के आवंटन में लगाए धांधली के आरोप

author img

By

Published : Nov 26, 2019, 8:44 PM IST

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में बीजेपी विधायक ने 'प्रधानमंत्री आवास योजना' के आवंटन में धांधली के आरोप लगाए हैं.

etv bharat
बीजेपी विधायक ने 'पीएम आवास योजना' के आवंटन में लगाए धांधली के आरोप

सीतापुर: प्रधानमंत्री आवास योजना बहुत ही कल्याणकारी योजना है. बीजेपी विधायक सुरेश राही ने इस योजना के आवंटन में धांधली के आरोप लगाए हैं. बीजेपी विधायक सुरेश राही ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सीतापुर जिले में 'प्रधानमंत्री आवास योजना' में जमकर धांधली की जा रही है.

बीजेपी विधायक ने 'पीएम आवास योजना' के आवंटन में लगाए धांधली के आरोप

पात्रों से भी आवास आवंटन में रिश्वत ली जा रही है. रिश्वत न देने पर पात्रों के नाम सूची से उनके नाम हटाये जा रहे हैं. सुरेश राही ने हो रहे भ्रष्टाचार के लिए प्रशासन के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है.

विधायक का कहना है कि तमाम शिकायतें मिलने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. हालांकि इस मामले में जब जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी से बात की गई तो उन्होंने भ्रष्टाचार की शिकायत आने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही.

जिलाधिकारी ने बताया कि 'डीआरडीए' से मिले आंकड़ों के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष में शिकायतें मिलने पर 541 लोगों को पैसा वापस कराया गया है, जबकि 23 मामलों में मुकदमा दर्ज कराने की कार्यवाही की गई है.

Intro:सीतापुर: जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार का घुन लगा हुआ है. आवास आवंटन में रिश्वत लेने का आरोप खुद बीजेपी विधायक ने लगाया है. उन्होंने अधिकारियों पर भी मामले की सुनवाई न करने का आरोप लगाया है. हालांकि प्रशासन के अधिकारी भ्रष्टाचार की बात से इनकार कर रहे हैं.


Body:इस जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में जमकर धांधली की जा रही है. पात्रों से भी आवास आवंटन में रिश्वत ली जा रही है और रिश्वत न देने पर सूची से उनके नाम हटाये जा रहे हैं जबकि रिश्वत लेकर अपात्रों को भी पीएम आवास आवंटित किए जा रहे हैं.हरगांव क्षेत्र के बीजेपी विधायक सुरेश राही ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को कटघरे में खड़ा किया है. उनका कहना है कि शिकायत के बावजूद अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. ऐसे कई मामलों का भी उन्होंने जिक्र किया है जिसमे उनके पास प्रधान और पंचायत सेक्रेटरी द्वारा पैसे लिए जाने की बात सामने आई है.


Conclusion:हालांकि इस मामले में जब जिलाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने भ्रष्टाचार की शिकायत आने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही.डीआरडीए से मिले आंकड़ो के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष में शिकायतें मिलने पर 541 लोगों को पैसा वापस कराया गया है जबकि 23 मामलों में मुकदमा दर्ज कराने की कार्यवाही की गई है.

बाइट- सुरेश राही (बीजेपी विधायक हरगांव)
बाइट-अखिलेश तिवारी (जिलाधिकारी)

सीतापुर से नीरज श्रीवास्तव की रिपोर्ट,9415084887
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.