ETV Bharat / state

महिला को लखनऊ ले जा रही एंबुलेंस में लगी आग, मौत

author img

By

Published : May 1, 2021, 10:02 PM IST

Updated : May 1, 2021, 11:00 PM IST

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में महिला को लखनऊ ले जा रही एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसमें आग लग गई. महिला को परिजनों ने सही-सलामत निकाल तो लिया लेकिन बाद में उसकी भी मौत हो गई.

सीतापुर
सीतापुर

सीतापुरः जिले में शनिवार को एक एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में एंबुलेंस में जोरदार धमाके के बाद आग लग गई. घटना के बाद राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई. एंबुलेंस एक बीमार महिला को लखनऊ ले जा रही थी. हादसे के बाद महिला को एंबुलेंस से निकाल लिया गया. महिला को तुरंत महमूदाबाद सीएचसी ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई. मृतक महिला सेवानिवृत्त बाल विकास परियोजना अधिकारी थीं.

ये है पूरा घटनाक्रम
इटौंजा निवासी शहनाज (65) बहराइच में बाल विकास परियोजना अधिकारी के पद से रिटायर हुई थीं. वह अपने भांजे नदीम के साथ बहराइच में ही रहती थीं. बीमारी के चलते उनका इलाज चल रहा था. शनिवार को तबीयत खराब होने पर उन्हें एम्बुलेंस की सहायता से भांजा नदीम और अन्य परिजन लखनऊ में इलाज कराने ले जा रहे थे. एंबुलेंस सीतापुर जनपद के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के महमूदाबाद- गोडैचा मार्ग पर गड़रियनपुरवा गांव के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. एंबुलेंस का अगला हिस्सा खाई में चला गया. एंबुलेंस से धुंआ निकलता देख परिजन आनन-फानन में नीचे उतरे और महिला को भी एंबुलेंस से नीचे उतारा. इसी बीच एंबुलेंस धू-धू कर जलने लगी. एम्बुलेंस के पीछे चल रहे शहनाज के परिवार की चौपहिया वाहन में उन्हें शिफ्ट किया गया. इसी बीच उनकी मौत हो गई. परिजन उन्हें महमूदाबाद सीएसची ले गए. सीएचसी में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, हालांकि उनकी मौत जलने से नहीं हुई थी. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने एंबुलेंस में लगी आग पर काबू पाया. दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में करीब आधा घंटे का समय लगा.

इसे भी पढ़ेंः प्रदेश के 7 जिलों में आज से 18+ का कोरोना टीकाकरण शुरू

ये बोली पुलिस
महमूदाबाद कोतवाल अनिल पाण्डेय ने बताया कि एंबुलेंस में आग लगने की सूचना मिली थी. मौके पर फायर बिग्रेड को भेजकर आग पर काबू पा लिया गया. जानकारी की गई तो पता चला एंबुलेंस में सवार लोग आग लगने से पहले उतर चुके थे. एंबुलेंस में जलकर कोई मौत नहीं हुई है.

Last Updated : May 1, 2021, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.