ETV Bharat / state

सीतापुर: किसान पाठशाला में सिखाये गए उन्नत खेती के गुर, किसानों ने बताया औपचारिकता

author img

By

Published : Oct 24, 2019, 1:46 PM IST

उत्तर प्रदेश के सीतापुर मे किसानों को उन्नत खेती के गुर सिखाने के लिए कृषि विभाग द्वारा दो सौ गांवो में किसान पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है. वहीं जब इस संबंध में जब प्रगतिशील किसानों से बात की गई तो उन्होंने इस पाठशाला को सिर्फ औपचारिकता करार दिया.

पाठशाला में सिखाये गए उन्नत खेती के गुर.

सीतापुर: जिले के किसानों को उन्नत खेती के गुर सिखाने और उनकी आय दोगुनी करने की जानकारी के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा दो सौ गांवो में किसान पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है.चार दिवसीय इस कार्यक्रम में अलग अलग विषयों की जानकारी देने का दावा किया जा रहा है.

जानकारी देते जिला कृषि अधिकारी.

कृषि विभाग किसान ने किया किसान पाठशाला का आयोजन-

किसानों को उनके लिए संचालित योजनाओं की जानकारी मुहैया कराने के लिए कृषि विभाग किसान पाठशाला का आयोजन कर रहा है. इस पाठशाला में किसानों को जैविक खेती के गुर सिखाने का दावा किया जा रहा है. इसके साथ ही किसान सम्मान निधि योजना की विस्तृत जानकारी देने का कार्य भी किया जा रहा है.विभाग का दावा है कि किसान अपनी आय किस तरह दोगुनी कर सकता है इसके लिए भी कृषि वैज्ञानिक सलाह दे रहे हैं. चार दिवसीय इस पाठशाला में में अलग अलग दिन अलग अलग कार्यक्रम निर्धारित किये गए हैं.

ये भी पढ़ें:-यूपी रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टरों के लिए दीपदान महोत्सव का आयोजन

इस संबंध क्या बोले प्रगतिशील किसान-

इस कार्यक्रम के संबंध में जब प्रगतिशील किसान एंव नेता किसान मंच वेद प्रकाश मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने इस पाठशाला को सिर्फ औपचारिकता करार दिया. उन्होंने कहा कि किसानों को उन्नतशील और तकनीकी खेती की जानकारी देने के नाम पर सिर्फ कागजी खानापूर्ति की जा रही है. इससे किसानों का कोई भला नही हो रहा है. इन कार्यक्रमों में कृषि वैज्ञानिक भी नहीं पहुंच रहे हैं, लिहाजा किसानों के लिए यह पाठशाला बेमकसद साबित हो रही है.

Intro:सीतापुर: जिले के किसानों को उन्नत खेती के गुर सिखाने और उनकी आय दोगुनी करने की जानकारी के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा दो सौ गांवो में किसान पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है.चार दिवसीय इस कार्यक्रम में अलग अलग विषयों की जानकारी देने का दावा किया जा रहा है.


Body:किसानों को उनके लिए संचालित योजनाओं की जानकारी मुहैया कराने के लिए कृषि विभाग किसान पाठशाला का आयोजन कर रहा है. इस पाठशाला में किसानों को जैविक खेती के गुर सिखाने का दावा किया जा रहा है. इसके साथ ही किसान सम्मान निधि योजना की विस्तृत जानकारी देने का कार्य भी किया जा रहा है.विभाग का दावा है कि किसान अपनी आय किस तरह दोगुनी कर सकता है इसके लिए भी कृषि वैज्ञानिक सलाह दे रहे हैं. चार दिवसीय इस पाठशाला में में अलग अलग दिन अलग अलग कार्यक्रम निर्धारित किये गए हैं.


Conclusion:इस कार्यक्रम के संबंध में जब प्रगतिशील किसानों से बात की गई तो उन्होंने इस पाठशाला को सिर्फ औपचारिकता करार दिया. उन्होंने कहा कि किसानों को उन्नतशील और तकनीकी खेती की जानकारी देने के नाम पर सिर्फ कागज़ी खानापूर्ति की जा रही है इससे किसानों का कोई भला नही हो रहा है. इन कार्यक्रमों में कृषि वैज्ञानिक भी नहीं पहुंच रहे हैं लिहाजा किसानों के लिए यह पाठशाला बेमकसद साबित हो रही है.

बाइट-अखिलानंद पाण्डे (जिला कृषि अधिकारी)
बाइट-वेद प्रकाश मिश्रा (प्रगतिशील किसान एवं नेता किसान मंच)

सीतापुर से नीरज श्रीवास्तव की रिपोर्ट,9415084887
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.