ETV Bharat / state

खेत मे मिला मजदूर का शव,लूट के दौरान हत्या की आशंका

author img

By

Published : Nov 26, 2020, 4:59 PM IST

सीतापुर जिले में एक मजदूर का शव गन्ना क्रय केंद्र के पास से बरामद हुआ. आशंका जतायी जा रही है कि मजदूर की हत्या की गयी है. एसपी ने इस मामले के जल्द खुलासे के आदेश दिए हैं.

मजदूर का शव बरामद
मजदूर का शव बरामद

सीतापुर: जनपद के पिसावां थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात एक गन्ना क्रय केंद्र के पास मजदूर का शव बरामद हुआ है. आशंका जतायी जा रही है कि बदमाश क्रय केंद्र पर खड़ी गन्ने से भरी एक ट्रॉली लूट ले गए और मजदूर की हत्या कर दी. हत्यारों ने मृतक के कपड़ों से ही उसके हाथ-पैर बांध दिए थे. घटना की जानकारी होते ही एसपी समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी.

मजदूर का शव बरामद

शरीर पर चोट के निशान
पिसावां थाना क्षेत्र में सरवाडीह के पास एक चीनी मिल का गन्ना क्रय केंद्र है. उसी के पड़ोस में रामकोट थाना क्षेत्र के डलिया गांव निवासी रामनरेश (45 वर्ष) काफी दिनों से रहता था. वह क्षेत्र में मेहनत मजदूरी कर अपनी जीविका चलाता था. पड़ोस में स्थित गन्ना क्रय केंद्र का चौकीदार रामसागर रात को कहीं गया हुआ था. सुबह मजदूर रामनरेश का शव गन्ना क्रय केंद्र से कुछ दूरी पर पड़ा मिला. उसके हाथ-पैर पायजामे से बंधे हुए थे. शरीर पर चोट के निशान भी देखे गए. गन्ना क्रय केंद्र से गन्ना भरी एक ट्रॉली भी गायब पाई गई.

जांच के लिए 5 टीमों का गठन

आशंका जतायी जा रही है कि बदमाशों ने इस मजदूर की हत्या कर दी और गन्ना भरी ट्रॉली लूटकर भाग निकले. सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस अधीक्षक आर.पी.सिंह भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस को घटना का खुलासा जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए. पुलिस ने घटना से जुड़े पहलुओं की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. हालांकि इस मामले में सीओ मिसरिख के अनुसार अत्यधिक शराब के सेवन से रामनरेश की मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.