ETV Bharat / state

सीतापुर में नहीं थम रहा संक्रामक रोग का कहर, गोंदलामऊ में अब तक 19 मौतें

author img

By

Published : Aug 29, 2019, 8:31 AM IST

उत्तर प्रदेश के सीतापुर स्थित ब्लॉक गोंदलामऊ के कई गांव संक्रामक रोगों की गिरफ्त में हैं. इलाके के कई गांवों में सैकड़ों लोग संक्रामक रोग से पीड़ित हैं और इसका प्रकोप लगातार जारी है. डीएम ने उपचार के संबंध में विभिन्न विभागों की टीमों को सक्रिय कर दिया है.

थम नहीं रहा संक्रामक रोग का कहर.

सीतापुर: जिले के ब्लॉक गोंदलामऊ इलाके में संक्रामक रोगों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इलाके के दर्जनों गांवों में संक्रामक रोग का प्रकोप लगातार जारी है, लेकिन इसकी रोकथाम के प्रयास नाकाम साबित हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इस इलाके में 19 लोगों की विभिन्न कारणों से मौत होने की पुष्टि की है. जिलाधिकारी ने भी इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए प्रत्येक मौत की जांच कराने की बात कही है.

थम नहीं रहा संक्रामक रोग का कहर.

इसे भी पढ़ें- सीतापुर: गोंदलामऊ में फैला संक्रामक रोग, कई मौत

दर्जनों गांवों में फैला संक्रामक रोग

  • तहसील मिश्रिख के ब्लॉक गोंदलामऊ इलाके के दर्जनों गांवो में इन दिनों संक्रामक रोगों का प्रकोप फैला हुआ है.
  • इस पूरे इलाके में पिछले साल भी संक्रामक रोगों का कहर फैला हुआ था और दर्जनों लोग मौत का शिकार हुए थे.
  • इस साल भी यह पूरा इलाका संक्रामक रोग की चपेट में हैं.
  • इस ब्लॉक के पेरुआ,नटवलग्रंट,करखिला,अमटामऊ,हाजीपुर,सरैया,नरबीरपुर समेत दर्जनों गांव संक्रामक रोगों की गिरफ्त में हैं.

संक्रामक रोगों की सूचना पर गांवो का दौरा करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांवों में फैली गंदगी और दूषित पेयजलापूर्ति को संक्रामक रोगों के प्रकोप का कारण करार दिया. उन्होंने स्वीकार किया कि इसी कारण पिछले वर्ष भी संक्रामक रोग फैले थे. साथ ही यह कहने से भी कोई गुरेज़ नहीं किया कि अगर साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा गया तो, अगले वर्ष भी रोग फैलने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता.

ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें तेज बुखार और सिरदर्द की शिकायत हुई थी. समुचित स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में उन्हें झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराने पर मजबूर होना पड़ा है.

प्रभावित क्षेत्र में निरोधात्मक कार्रवाई, परीक्षण, सफाई अभियान और उपचार के संबंध में विभिन्न विभागों की टीमों को सक्रिय कर दिया गया है. सभी मौतों के अलग-अलग कारण बताते हुए उनकी जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
-अखिलेश तिवारी, डीएम, सीतापुर

Intro:सीतापुर: ब्लॉक गोंदलामऊ इलाके में संक्रामक रोगों का कहर थमने का नाम नही ले रहा है.इलाके के दर्जनों गांवों में सैकड़ों लोग संक्रामक रोग से पीड़ित हैं और इसका प्रकोप लगातार जारी है लेकिन इनकी रोकथाम के प्रयास नाकाम साबित हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इस इलाके में 19 लोगो की विभिन्न कारणों से मौत होने की पुष्टि की है. जिलाधिकारी ने भी इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए प्रत्येक मौत की जांच कराने की बात कही है।


Body:तहसील मिश्रिख के ब्लॉक गोंदलामऊ इलाके के दर्जनों गांवो में इन दिनों संक्रामक रोगों का प्रकोप फैला हुआ है. इस पूरे इलाके में पिछले साल भी संक्रामक रोगों का कहर फैला हुआ था और दर्जनों लोग मौत का शिकार हुए थे. इस साल भी यह पूरा इलाका संक्रामक रोग की चपेट में हैं. इस ब्लॉक के पेरुआ,नटवलग्रंट,करखिला,अमटामऊ,हाजीपुर,सरैया,नरबीरपुर समेत दर्जनों गांव संक्रामक रोगों की गिरफ्त में हैं.

संक्रामक रोगों की सूचना पर गांवो का दौरा करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांवो में फैली गंदगी और दूषित पेयजलापूर्ति को संक्रामक रोगों के प्रकोप का कारण करार दिया. उन्होंने स्वीकार किया कि इसी कारण पिछले वर्ष भी संक्रामक रोग फैले थे साथ ही यह कहने से भी कोई गुरेज़ नही किया कि यही साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा गया तो अगले वर्ष भी रोग फैलने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता.


Conclusion:ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें तेज बुखार और सिरदर्द की शिकायत हुई थी.समुचित स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में उन्हें झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराने पर मजबूर होना पड़ा है. डीएम ने इस बाबत बताया कि प्रभावित क्षेत्र में निरोधात्मक कार्यवाही,परीक्षण, सफाई अभियान और उपचार के संबंध में विभिन्न विभागों की टीमो को सक्रिय कर दिया गया है. उन्होंने सभी मौतों के अलग अलग कारण बताते हुए उनकी जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं.

बाइट-ज्ञानेन्द्र कुमार (मरीज़)
बाइट-गोपी (मरीज़)
बाइट-धीरज मिश्रा (अधीक्षक-सीएचसी, गोंदलामऊ)
बाइट-अखिलेश तिवारी (डीएम)

सीतापुर से नीरज श्रीवास्तव की रिपोर्ट,9415084887
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.