ETV Bharat / state

उत्तरकाशी टनल हादसा : श्रावस्ती के 6 मजदूरों के परिजनों का एक-एक दिन पहाड़ के समान, देखने को तरस रही आंखें

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 25, 2023, 10:37 PM IST

उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू (Uttarkashi Tunnel Rescue) चल रहा है. टनल भूस्खलन में श्रावस्ती के फंसे 6 मजदूरों के घर वाले इसी आस के भरोसे हैं कि सभी सकुशल घर लौट आएंगे. उनका कहना है कि सामने देखकर ही मन को तसल्ली मिलेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

श्रावस्ती: भारत नेपाल सीमा पर बसे आदिवासी थारू गांव मोतीपुर की हर गली सन्नाटे में है. उगते सूर्य की लालिमा भले ही गांव वालों को नया सवेरा बताने आती हो. लेकिन, उनकी उदासी नहीं खत्म कर पाती. उम्मीदें जिंदा है. बस इसी आस के भरोसे कि शायद उत्तर काशी सुरंग में फंसे गांव के 6 बेटे जल्द ही सही सलामत वापस लौट आएंगे.

उत्तरकाशी के टनल हादसे में फंसे श्रमिक सत्यदेव की पत्नी रामरती रो-रोकर बेहाल
उत्तरकाशी के टनल हादसे में फंसे श्रमिक सत्यदेव की पत्नी रामरती रो-रोकर बेहाल

मोतीपुर गांव के राम सुंदर, संतोष, सत्यदेव, राममिलन, अंकित और जय प्रकाश उत्तराखंड के उत्तर काशी जिले के यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर टनल निर्माण में मजदूरी कर रहे थे. टनल भूस्खलन से करीब 57 मीटर धंस गई. सभी दीपावली के दिन से इसमें फंसे हुए हैं. 12 नवंबर को इनके टनल में फंसे होने की सूचना मिली तो गांव में दीपावली की खुशी गायब हो गई. 14 दिनों से टनल में फंसे मजदूरों के परिवार भरपेट भोजन नहीं कर रहे हैं. बेटों की सलामती की चिंता परिवार को खाए जा रही है.

रामसुंदर की पत्नी शीला कहती हैं कि एक-एक दिन पहाड़ की तरह कट रहा है. बच्चे भी पापा के लिए बेचैन हैं. वीडियो देखा है. आवाज भी सुनी है. लेकिन, सामने देखकर ही मन को तसल्ली मिलेगी. बच्चूपुरवा के संतोष की मां विदेशनी बताती हैं कि लड़के की आवाज को सुन लेना काफी नहीं है, जब तक अपने जिगर के टुकड़े को आंख से न निहार लूं.

उत्तरकाशी में आपदा विशेषक अरुण कुमार मिश्र और सुरंग में फंसे श्रमिकों के परिजन
उत्तरकाशी में आपदा विशेषक अरुण कुमार मिश्र और सुरंग में फंसे श्रमिकों के परिजन

भरी आंखों को पोंछते हुए 85 वर्षीय दादी चैनी ने बताया कि अगर ऐसा जानती तो अपने पोते को बाहर नहीं जाने देती. पोते की सलामती के लिए मान मनौती कर रही हैं. अपने पोते को सुरक्षित घर में देखना चाहती हूं. ऐसा ही हाल टनल में फंसे चार मजदूर सत्यदेव, राम मिलन,अंकित और जय प्रकाश के परिजनों का हाल है. सभी सकुशल घर वापसी की राह देख रहे हैं. सत्यदेव की पत्नी राम रती को तो अब ढांढस के दो शब्द भी कचोटने लगे हैं. नन्हे बच्चे उम्मीद के साथ पापा के घर लौटने का इंतजार कर रहे हैं.

मोबाइल पर कुशलक्षेम जाना तो आई जान में जान

उत्तरकाशी में यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर टनल निर्माण में मजदूरी करने गए राम सुंदर, संतोष, सत्यदेव, राममिलन, अंकित और जय प्रकाश परिवार वालों ने बताया कि मोबाइल फोन पर जानकारी मिली है. इससे इनके परिवारीजन और रिश्तेदारों के चेहरों पर मुस्कान तो लौटी है. लेकिन, समय के साथ इन परिवारों की धड़कनें भी तेज हो रही हैं. मोतीपुर कला गांव में शनिवार को महिलाएं टनल में फंसे गांव के बेटों का वीडियो और वाकी-टाकी से बात को सुनने के लिए आतुर बैठी थीं.

उत्तराखंड सरकार का प्रयास सराहनीय

राम मिलन की पत्नी सुनीता बताती हैं कि हमरे थरवा (पति) समेत सबको सलामत बाहर निकालने के लिए उत्तराखंड सरकार का प्रयास सराहनीय है. लेकिन, कब घर आएंगे यह सवाल परेशान कर रहा है.

ढांढस बंधा रहे मौके पर डटे परिवार के लोग

अंकित के पिता सीताराम, राम सुंदर के पिता मनीराम, संतोष के भाई अशोक व बहनोई विष्णू और सत्यदेव के भाई महेश व राममिलन उत्तरकाशी में डटे हैं. ये लोग मौके की स्थिति से परिवार को अवगत कराते हुए ढांढस बंधा रहे हैं. राज्य समन्वयक के तौर पर मौके पर मौजूद अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि मजदूरों तक खाद्य सामग्री पहुंच रही हैं. सभी स्वस्थ हैं. बहुत जल्द ही सभी को सुरक्षित घर लेकर लौटेंगे.

यह भी पढ़ें: यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सुरंग में बड़ा हादसा, लैंडस्लाइड से बंद हुई आक्सीजन सप्लाई, फंसे कई मजदूर

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में हर बार चौंकाती है आपदा, सिलक्यारा टनल हादसा Disaster Management की ले रहा कड़ी परीक्षा

यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसे बेटे की आस में पिता बोले- सुरक्षित बाहर निकले तो मनाएं दीपावली

यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल के मलबे से हार गई अमेरिकन ऑगर ड्रिलिंग मशीन, डैमेज होकर हुई कबाड़, अर्नोल्ड डिक्स बोले अब नहीं दिखेगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.