ETV Bharat / state

Accident In Shravasti : सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, इलाज कराकर जा रहे थे घर

author img

By

Published : Feb 21, 2023, 5:47 PM IST

etv bharat
सड़क हादसा

श्रावस्ती में एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार देवर-भाभी के टक्कर मार दी. हादसे में दोनों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि भाभी की दवा लेकर दोनों बाइक से घर जा रहे थे.

श्रावस्ती: जिले के इकौना बहराइच बौद्ध परिपथ पर सोमवार शाम को मोहनीपुर के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार देवर-भाभी को टक्कर मार दी. हादसे में देवर-भाभी गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची इकौना थाना पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए सीएचसी इकौना में भर्ती कराया. हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने घायल देवर- भाभी को जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया, इलाज के दौरान दोनों की देर रात मौत हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इकौना थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष तिवारी ने बताया कि विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरा ललितपुर के निवासी ज्ञानू सिंह (23) पुत्र बुधई सिंह अपनी भाभी दुर्गा सिंह(30 )पत्नी राम सिंह को मोटर साइकिल से इलाज के लिए इकौना लाए थे. इलाज के बाद वापस घर जा रहे थे, तभी मोहनीपुर के पास कुम्हरगड्डी गांव के पास किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. बाइक में टक्कर लगने से दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए.

दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. हादसे में घायल दुर्गा सिंह और देवर ज्ञानू को एंबुलेंस से सीएचसी इकौना ले जाया गया. हालत में सुधार न होने पर यहां से दोनों को जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया गया था. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात दोनों की मौत हो गई. प्रभारी निरीक्षक संतोष तिवारी ने बताया कि तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी .

वहीं. दूसरी ओर पिपरा ललितपुर के ग्राम प्रधान उदय प्रताप सिंह ने बताया कि मृतका दुर्गा के पति पंजाब प्रांत में नौकरी करते हैं. इनके तीन बच्चे हैं. बड़ा बेटा अमित सिंह (12) लड़की मौसम( 8) वर्ष तथा तीसरी लड़की रिया उम्र ढाई वर्ष की है. सड़क हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की हुई मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. पंजाब में नौकरी कर रहे पति को भी मौत की सूचना दी गई है.

पढ़ेंः Banda Road Accident : सड़क हादसे में 5 की मौत और 6 घायल, दोनों ड्राइवर नशे में थे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.