ETV Bharat / state

Shravasti News : 13 लाख की चरस के साथ बाराबंकी एएनटीएफ और पुलिस के हत्थे चढ़े दो तस्कर

author img

By

Published : Mar 7, 2023, 12:07 PM IST

c
c

श्रावस्ती में 13 लाख की अवैध चरस के साथ (Shravasti News) बाराबंकी एएनटीएफ और पुलिस ने जनसेवा केंद्र संचालक समेत दो तस्करों के गिरफ्तार किया है. श्रावस्ती एसपी प्राची सिंह के अनुसार आरोपियों के कब्जे से इनके कब्जे से चार किलो 400 ग्राम चरस हुई. एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर तस्करों को जेल भेज दिया गया है.

श्रावस्ती : जिले के मल्हीपुर चौराहे पर एक बर्तन की दुकान पर एएनटीएफ बाराबंकी और श्रावस्ती की पुलिस ने रविवार को दबिश दी. इस दौरान जनसेवा केंद्र संचालक समेत दो चरस तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से चार किलो 400 ग्राम चरस बरामद किया गया. एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर तस्करों को जेल भेज दिया गया है.


एसपी प्राची सिंह ने बताया कि मल्हीपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक राम पाल यादव मय हमराह टीम के क्षेत्र में गश्त कर रहे थी. इसी दौरान उप निरीक्षक थाना एएनटीएफ (ANTI NARCOTICS TASK FORCE) बाराबंकी द्वारा प्रभारी निरीक्षक को दूरभाष से अवगत कराया कि मल्ही चौराहे पर स्थित दुकान में कुछ अवैध मादक पदार्थ रखा है. इस सूचना पर उन्होंने अपराध निरीक्षक राम नवल यादव को सूचित कर मौके पर पहुंचने को कहा. मल्हीपुर की पुलिस फोर्स व एएनटीएफ बाराबंकी की संयुक्त टीम ने मल्ही चौराहे पर स्थित बर्तन की दुकान पर दबिश दी. जनसेवा केंद्र के सामने खुले मे लगी बर्तन की दुकान में बर्तन की आड़ मे सफेद पालीथीन मिली तथा दुकान में बैठे व्यक्ति को मौके से पकड़ लिया गया.

एसपी ने बताया कि उसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम इसराइल पुत्र स्व. हसन मुहम्मद साकिन चरगहवा सतीजोर थाना नबाबगंज जिला बहराइच बताया. मादक पदार्थ के बारे में पूछा तो जनसेवा केंद्र पर बैठे व्यक्ति की ओर इशारा किया. जनसेवा केंद्र में बैठे व्यक्ति के पास पहुंचकर उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मो. याकूब खान पुत्र रफीक अहमद खान साकिन भगवानपुर भैंसाही थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती बताया. पालीथीन के बारे में पूछा गया तो कोई सही बात न बताकर वे लोग इधर उधर की बातें कर रहे थे. मादक पदार्थ रखने के बारे में अधिकार पत्र भी नहीं दिखा सके. बरामदगी के आधार पर दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.


यह भी पढ़ें : गांव की तीन परिक्रमा लगा मुखिया को उबटन लगाता थारू समाज, खेलते कीचड़ की होली, जानिए अनूठी परंपरा के बारे में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.