ETV Bharat / state

मायके में पति ने दो बच्चों की मां को दिया तीन तलाक, केस दर्ज

author img

By

Published : Dec 9, 2022, 3:13 PM IST

यूपी के शामली में एक महिला को उसके पति ने तीन तलाक दे दिया. पीड़िता का कहना है कि दहेज की डिमांड पूरी नहीं होने के कारण पति ने उसके मायके में आकर तलाक दे दिया. एसपी के आदेश पर पति समेत छह लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

triple talaq in shamli
triple talaq in shamli

शामली : जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र में मायके में रह रही एक महिला को उसके पति ने तीन तलाक दे दिया. एसपी को दी गई शिकायत में महिला ने आरोप लगाया है कि दहेज में बाइक व 50 हजार रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालवालों ने पहले उसे घर से निकाल दिया. जब उसने मायके में शरण ली तो ससुरालवालों ने वहां आकर भी मारपीट की. इसके बाद पति ने उसे तीन तलाक दे दिया. महिला दो बच्चों की मां है. एसपी के निर्देश पर पुलिस ने घटना के 18 दिन बाद शुक्रवार को पति समेत छह लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है.
शामली के एसपी के निर्देश पर कैराना कोतवाली पुलिस ने एक महिला को तीन तलाक देने वाले पति समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस को दी गई शिकायत में मोहल्ला आलकलां निवासी महिला ने बताया कि उसकी शादी करीब करीब चार वर्ष पूर्व सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र के खानपुर निवासी सरवर के साथ हुई थी. आरोप है कि शादी में दिए गए दान-दहेज से ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे. उस पर लगातार अपने मायके से बाइक और 50 हजार रुपये लाने का दबाव बनाया जा रहा था. डिमांड पूरा नहीं होने पर ससुरालवालों ने उसके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया था.

महिला दो बच्चों के साथ कई महीनों से अपने मायके में रह रही है. बीते 21 नवंबर को दोपहर करीब दो बजे वह अपने मायके में थी. इस बीच पति समेत ससुराल पक्ष के 6 लोग कार में सवार होकर घर पहुंचे. पति समेत अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट की. इसके बाद पति ने दहेज की मांग दोहराते हुए उसे तीन तलाक दे दिया. आरोप है कि पति के साथ आए दो लोगों ने उसके साथ छेड़छाड़ भी की. पीड़िता ने बताया कि उसने घटना के संबंध में तत्काल कैराना कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद वह गुहार लेकर एसपी कार्यालय पहुंची. एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर पीड़िता के पति सरवर, सास बिलकीश, जेठ मेहरबान, तैय्यब, जुल्फान और अमरीश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोतवाली कैराना प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार त्यागी ने शुक्रवार को बताया कि इस मामले में पति समेत छह लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें-दहेज कम मिलने पर तीन तलाक की धमकी देकर घर से निकाला, डीसीपी के आदेश पर पति सहित तीन पर केस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.