ETV Bharat / state

51 फीट के तिरंगा कांवड़ से कांवड़ियों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

author img

By

Published : Jul 27, 2019, 11:22 AM IST

हरियाणा के युवा हरिद्वार से तिरंगा कांवड़ यात्रा लेकर उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पहुंचे. इस कांवड़ यात्रा में 51 फीट का तिरंगा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. कांवड़ियों ने कहा कि उन्होंने इसके माध्यम से शहीद जवानों को श्रद्धाजंलि अर्पित की है.

तिरंगा कांवड़ यात्रा.

शामली: कांवड़ यात्रा के दौरान युवाओं में शिवभक्त के साथ-साथ देशभक्ति का जुनून भी देखने को मिल रहा है. इसी जुनून को प्रदर्शित करने वाला एक नजारा शामली जनपद में भी देखने को मिला. यहां शहीद जवानों को समर्पित 51 फीट का तिरंगा कांवड़ यात्रा के दौरान आकर्षण का केंद्र रहा. हरिद्वार से तिरंगा कांवड़ लाए हरियाणा के युवाओं ने बताया कि इस बार उन्होंने अपनी कांवड़ सीमा पर शहीद होने वाले देश के जवानों को समर्पित की है. इसलिए वे 51 फीट की तिरंगा कांवड़ लेकर हरिद्वार से यहां पहुंचे हैं.

51 फीट के तिरंगे के साथ कांवड़ यात्रा निकाली गई.
  • देशभक्ति के जज्बे और मातृभूमि के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को युवा अपनी धार्मिक यात्रा के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.
  • हरियाणा के जींद जिले के युवा कांवड़ियों की टोली 51 फीट का तिरंगा कांवड़ यात्रा के साथ निकाली.
  • यह कांवड़ यात्रा शामली जिले से होकर गुजरी, तो कांवड़ यात्रा को देखने के लिए लोगों का तांता लग गया.

शहीदों को समर्पित की कांवड़ यात्रा-

  • कांवड़ियों ने बताया कि यह उनकी सातवीं कांवड़ यात्रा है.
  • उन्होंने कहा कि पहले वे अपनी कांवड़ को भगवान शिव को समर्पित करते थे, लेकिन इस बार कांवड़ देश के शहीदों को समर्पित की है.
  • तिरंगा कांवड़ यात्रा के माध्यम से उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवारों को भी यह आभास कराया है कि देश का बच्चा-बच्चा उनके साथ खड़ा है.

योगी सरकार की तारीफ-

  • 51 फीट का तिरंगा कांवड़ लेकर पहुंचे हरियाणा के कांवड़ियों ने बताया कि इस बार यूपी में पुलिस काफी सक्रिय नजर आ रही है.
  • कांवड़ियों ने बताया कि पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर उनकी मदद की, जाम से भी निजात दिलाई.
  • हरियाणा के कांवड़ियों ने सक्रिय व्यवस्थाओं के मद्देनजर प्रदेश की योगी सरकार का आभार भी व्यक्त किया.
Intro:Up_sha_01_tiranga_vis_upc10116


कांवड यात्रा के दौरान युवाओं में शिवभक्त के साथ—साथ देशभक्ति का जुनून भी देखने को मिल रहा है. इसी जुनून को प्रदर्शित करने वाला एक नजारा शामली जनपद में भी देखने को मिला. यहां शहीद जवानों को समर्पित 51 फुट की तिरंगा कांवड लोगों के आकर्षण का केंद्र बनती नजर आई. हरिद्वार से तिरंगा कांवड लाए हरियाणा के युवाओं ने बताया कि इस बार उन्होंने अपनी कांवड सीमा पर शहीद होने वाले देश के जवानों को समर्पित करने का मन बनाया है. इसी के चलते वें 51 फुट की तिरंगा कांवड लेकर हरिद्वार से यहां पहुंचे हैं. Body:शामली: तिरंगे झण्डों से सजी कांवडे इस कावड यात्रा के दोरान आम तौर पर देखने को मिल रही है. देशभक्ति के जज्बे और मातृभूमि के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को भी युवा अपनी धार्मिक यात्रा के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. हरियाणा के जींद जिले के युवा कावडियों की टोली 51 फीट की तिरंगा कांवड के साथ जब शामली जिले से होकर गुजरी, तो उनकी इस भव्य कांवड को देखने के लिए लोगों का तांता लग गया.

शहीदों को समर्पित की कांवड
. हरियाणा के जींद जिले के गांव बागडू के युवा कावडियों की टोली हरिद्वार से 51 फुट लंबी तिरंगा कांवड लाई है.

. यह भव्य तिरंगा कांवड जब शामली जनपद से होकर गुजरी, तो उसे देखने के लिए लोग उत्साहित नजर आए.

. कांवडियों ने बताया कि यह उनकी सातवीं कांवड है. पूर्व में वें अपनी कांवड को भगवान शिव को समर्पित करते थे, लेकिन इस बार उन्होंने अपनी कांवड देश के शहीदों को समर्पित की है.

. कांवडियों ने कहना था कि तिरंगा कांवड यात्रा के माध्यम से उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवारों को भी यह आभास कराया है कि देश का बच्चा—बच्चा उनके साथ खड़ा है. Conclusion:
योगी सरकार की तारीफ
51 फुट की तिरंगा कांवड लेकर पहुंचे हरियाणा के कांवडियों ने बताया कि इस बार यूपी में पुलिस काफी सक्रिय नजर आ रही है. कांवडियों ने बताया कि पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर उनकी मद्द भी की, जाम से भी निजात दिलाई. हरियाणा के कांवडियों ने सक्रिय व्यवस्थाओं के मद्देनजर प्रदेश की योगी सरकार का आभार भी व्यक्त किया है।

बाइट: कवि चहल, कांवडिया

Reporter: sachin sharma
7017123406
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.