ETV Bharat / state

शामली: यमुना नदी में डूबे 3 बच्चे, गोताखोरों ने निकाले शव

author img

By

Published : Jul 18, 2020, 10:46 PM IST

बच्चों को नदी में तलाशती गोताखोर की टीम
बच्चों को नदी में तलाशती गोताखोर की टीम

शामली जिले में यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर यमुना नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई. ट्रैक्टरों की रोशनी में चलाए गए रेस्क्यू अभियान के दौरान कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने तीनों के शव को बाहर निकाला. हालांकि बच्चों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है.

शामली : जिले में यमुना नदी में मशीनों से होने वाले अवैध खनन के चलते आए दिन बड़े हादसे हो रहे हैं. शनिवार की शाम भी जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र में यूपी-हरियाणा सीमा पर स्थित यमुना ब्रिज के पास तीन बच्चे गहरे पानी में डूब गए. लंबे रेस्क्यू अभियान के बाद तीनों के शवों को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया.

क्या है पूरा मामला

शनिवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे 13 से 16 साल की उम्र के तीन बच्चे साईकिल पर सवार होकर कैराना स्थित यमुना ब्रिज पर पहुंचे थे. यह इलाका यूपी-हरियाणा की सीमा के बॉर्डर क्षेत्र में पड़ता है. बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे अपनी साईकिल को किनारे पर खड़ी कर यमुना में नहाने के लिए चले गए. लेकिन वे अचानक गहरे पानी में डूबने लगे. पुल के ऊपर से गुजर रहे एक वृद्ध ने यमुना ब्रिज पर स्थित पुलिस चौकी पर पहुंचकर इसकी जानकारी दी.

सूचना पर चौकी इंचार्ज अरूण कुमार पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए लेकिन किनारे पर सिर्फ साईकिल खड़ी हुई थी. मामले की जानकारी होने पर सीओ कैराना प्रदीप सिंह, तहसीलदार और कैराना कोतवाली इंचार्ज भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. उधर हरियाणा की ओर से भी पुलिस का अमला मौके पर पहुंच गया. गोताखोरों को बुलाकर नदी में बच्चों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया.

ट्रैक्टरों की रौशनी में चला रेस्क्यू ऑपरेशन

अंधेरा होने के चलते पुलिस ने आस-पास के गांवों के कुछ लोगों को ट्रैक्टरों के साथ मौके पर बुला लिया. ट्रैक्टरों की रोशनी में गोताखोर यमुना नदी में उतरे. इसके बाद लंबे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तीनों बच्चों के शवों को बाहर निकाला गया. लेकिन मौके पर जमा हुए लोगों में से कोई भी तीनों बच्चों की शिनाख्त नहीं कर पाया.

पुलिस के मुताबिक कुछ लोगों ने इस बात की जानकारी दी है कि तीनों बच्चे हरियाणा की ओर से साईकिल पर सवार होकर आए थे. इसके चलते अब यूपी और हरियाणा पुलिस बच्चों की शिनाख्त के लिए आस-पास के क्षेत्र के गांवों में जानकारी भिजवा रही है.

आसपास के गांवों में बच्चों की शिनाख्त जारी

घटना को लेकर यमुना ब्रिज चौकी इंचार्ज अरूण कुमार ने बताया कि पुलिस को तीन बच्चों के यमुना में डूबने की सूचना मिली थी. सूचना पर गोताखोरों को बुलाकर फौरन सर्च अभियान शुरू कर दिया गया. काफी तलाश के बाद गोताखोरों ने स्थानीय लोगों की मदद से तीनों बच्चों के शवों को यमुना नदी से बाहर निकाल लिया है. तीनों बच्चों की उम्र 13 से 16 साल के बीच की प्रतीत हो रही है. एक बच्चे के हाथ पर अमन लिखा हुआ है. पुलिस फिलहाल बच्चों की शिनाख्त के प्रयासों में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.