ETV Bharat / state

शामली: हाईवे पर टक्कर के बाद पलटी वैन, छह महिलाएं गंभीर

author img

By

Published : Feb 9, 2020, 10:44 PM IST

etv bharat
दो वाहनों की भिड़ंत में छह महिलाएं घायल.

उत्तर प्रदेश के शामली में मेरठ-करनाल हाईवे पर दो वाहनों की भिड़ंत हो गई. हादसे में एक बच्ची समेत छह महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. घायलों को उपचार के लिए जिला मुख्यालय पर भर्ती कराया गया है.

शामली: मेरठ-करनाल हाईवे पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी के चलते लगातार हादसे हो रहे हैं. रविवार शाम हाईवे पर दो वाहनों की भिड़ंत में एक बच्ची समेत छह महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. घायलों को फौरन एंबुलेंस की मदद से भर्ती कराया गया.

दो वाहनों की भिड़ंत में छह महिलाएं घायल.
क्या है पूरा मामला
  • रविवार शाम गांव गुर्जरपुर के पास एक वैन सड़क क्रास कर रही थी.
  • इसी बीच एक तेज रफ्तार कार ने वैन में टक्कर मार दी.
  • हादसे में वैन सवार एक बच्ची समेत छह महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं.
  • वैन में सीएनजी किट लगी हुई थी, गनीमत रही कि टक्कर के बाद वैन में आग नहीं लगी.
  • मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया.

यह भी पढे़ं- रामपुर में सड़क हादसा, दो भाई सहित तीन की मौत

Intro:Up_sha_02_accident_highway_pkg_upc10116

उत्तर प्रदेश के शामली में मेरठ—करनाल हाईवे पर दो वाहनों के बीच जबरदस्त भिडंत हो गई. वाहनों की भिडंत में एक बच्ची समेत छह महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई. घायलों को उपचार के लिए जिला मुख्यालय पर भर्ती कराया गया है.Body:शामली: मेरठ—करनाल हाईवे पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी के चलते लगातार हादसे हो रहे हैं. रविवार की शाम हाईवे पर मारूती वैन और स्विफ्ट गाड़ी की भीषण टक्कर में एक बच्ची समेत छह महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई. घायलों को फौरन एंबुलैंस की मद्दद से जिला मुख्यालय पर भर्ती कराया गया.

क्या है पूरा मामला?
. मेरठ—करनाल हाईवे पर रविवार की शाम गांव गुर्जरपुर के पास एक मारूती वैन सड़क क्रास कर रही थी.

. आरोप है कि इसी बीच एक तेज रफ्तार स्विफ्ट गाड़ी ने मारूती वैन में टक्कर मार दी.

. टक्कर के बाद वैन पलट गई. उसमें सवार एक बच्ची समेत छह महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए.

. वैन में सीएनजी किट लगी हुई थी, गनीमत रही कि टक्कर के बाद वैन में आग नही लगी.

. राहगीरों और गांव के लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकालते हुए अस्पताल में भर्ती कराया.
Conclusion:फरार हुआ कार चालक
मेरठ—करनाल हाईवे पर हुई भिडंत के बाद स्विफ्ट चालक मौके से बताया जा रहा है. जबरदस्त भिडंत के बाद वैन पलट गई थी. उसमें सवार महिलाओं की चींख पुकार सुनकर मौके पर जमा हुए लोगों ने घायलों को बाहर निकाला, जिन्हें एंबुलैंस की मद्द से जिला मुख्यालय स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बाइट: नदीम, प्रत्यक्षदर्शी
बाइट: डा. विनोद कुमार, इमरजेंसी चिकित्सक, सीएचसी शामली

नोट: खबर रैप से रेडी पैकेज के रूप में भेजी गई है.

रिपोर्टर: सचिन शर्मा
7017123406
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.