ETV Bharat / state

शामली: एसडीएम ने हटवाए सरकारी हैंडपंपों से दबंगों के कब्जे

author img

By

Published : Oct 11, 2020, 8:41 PM IST

आज भी ऐसे अधिकारी मौजूद हैं, जो सरकारी नौकरी से जुड़े लाभ-हानि के गुणा-भाग को किनारे रखकर जनता की दुख-तकलीफ को महसूस करते हैं. कुछ ऐसा ही काम शामली जिले की ऊन तहसील की एसडीएम महिला अधिकारी मणि अरोरा ने किया है. एसडीएम मणि अरोरा ने जिले के खेड़की गांव के लोगों को सरकारी हैंडपंपों पर दबंगों के कब्जे से निजात दिला दी है.

etv bharat
सरकारी हैंडपंप

शामली: जिले के खेड़की गांव के लोगों को गांव के दबंगों द्वारा सरकारी हैंडपंप पर किए गए अवैध कब्जे से निजात मिल गई है. एसडीएम ऊन मणि अरोरा ने गांव में टीम भेजकर सरकारी हैंडपंपों पर दबंगों के लगवाए गए सबमर्सिबल पंपों को उखड़वा दिया. इन पर दोबारा नए हैंडपंप भी लगवा दिए गए हैं.

दरअसल, गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र के गांव खेड़की में दबंगों द्वारा गांव के 70 प्रतिशत हैंडपंपों पर कब्जा कर लिया गया था. दबंगों ने सरकारी हैंडपंपों पर सबमर्सिबल पंप लगाकर पानी की पाइपलाइन को अपने घरों से जोड़ दिया था. ग्रामीणों के विरोध करने पर दबंगों द्वारा धमकी भी दी जा रही थी. ऐसा नहीं कि मामला लेखपाल या फिर पुलिस के संज्ञान में नहीं था, लेकिन इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं था.

ऐसे में पीड़ित ग्रामीणों ने कुछ ही समय पहले ऊन तहसील का कार्यभार संभालने वाली महिला अधिकारी एसडीएम मणि अरोरा से मामले की शिकायत की. एसडीएम ने मामला संज्ञान में आने पर फौरन गांव में प्रशासनिक टीम को भेजकर पूरे मामले की तस्दीक कराई. टीम को सही रिपोर्ट देने की हिदायत भी एसडीएम ने दी थी. इसके बाद टीम की पड़ताल में ग्रामीणों के आरोप सही निकले.

प्रशासनिक टीम की तस्दीक में गांव के सरकारी हैंडपंपों पर अवैध कब्जे की पुष्टि होने पर एसडीएम मणि अरोरा ने कार्रवाई में भी देरी नहीं की. उनके द्वारा फौरन अमले को आदेशित करते हुए दबंगों द्वारा सरकारी हैंडपपों पर लगाए गए सबमर्सिबल पंप उखड़वाए गए. इसके साथ ही सरकारी हैंडपंपों पर नई मशीनरी लगाते हुए इन्हें गांव में रहने वाले सर्व समाज के लोगों के लिए चालू करा दिया गया. इतना ही नहीं हैंडपंपों पर कब्जा कर गरीबों को आंख दिखाने वाले दबंगों को एसडीएम ने सख्त चेतावनी भी जारी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.