ETV Bharat / state

शामली में चरस-गांजे की खेप बरामद, तीन गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 10, 2020, 10:50 PM IST

यूपी के शामली जिले में पुलिस ने एक कबाड़ की कार में चरस और गांजे की खेप बरामद की है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

शामली में चरस-गांजे की खेप बरामद
शामली में चरस-गांजे की खेप बरामद

शामली: जिले में पुलिस ने कैंटर में कबाड़ के रूप में लादकर लाई जा रही एक कार से भारी मात्रा में चरस और गांजा बरामद किया है. पुलिस ने तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला है कि नशे की यह खेप विशाखापट्टनम से हरियाणा में सप्लाई के लिए लाई गई थी. एसपी ने इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को 15 हजार रूपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है.


क्या है पूरा मामला?

जनपद के थाना आदर्श मंडी पुलिस द्वारा नशा तस्करी की बड़ी वारदात का भंडाफोड़ किया गया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र के एसटी तिराहे पर चेकिंग अभियान शुरू करते हुए एक पंजाब नंबर के कैंटर को रूकवा लिया. कैंटर के अंदर एक दिल्ली नंबर की कार लदी हुई थी, जोकि कबाड़ के रूप में कैंटर में लादकर ले जाई जा रही थी. मुखबिर की सूचना के चलते पुलिस कैंटर सवार तीन लोगों को हिरासत में लेते हुए दोनों वाहनों को थाना आदर्श मंडी ले आई. यहां पर सख्ती से पूछताछ के बाद हिरासत में लिए गए आरोपियों ने मुंह खोल दिया. इसके बाद पुलिस ने कार के म्यूजिक सिस्टम पर बैक साइड में नीचे की तरफ अलग से बनाए गए कंपाउंड को खुलवाया, जिसमें करीब 25 किलो गांजा और 600 ग्राम चरस बरामद हुई. पुलिस के अनुसार बरामद की गई नशे की खेप लाखों रुपये की बताई जा रही है.

पुलिस ने कैंटर में सवार सलमान, संदीप और चंडीगढ़ निवासी मनोज को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे नशे की ये खेप विशाखापट्टनम से लेकर हरियाणा में सप्लाई करने जा रहे थे. उन्होंने बताया कि तस्करी को सफल बनाने के लिए कैंटर में कबाड़ के रूप में कार को लादा था, जिससे कि पुलिस को उन पर शक न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.