ETV Bharat / state

बंदूक के बल पर 32 लाख के पशु लूटे, पुलिस ने दबोचे

author img

By

Published : Feb 7, 2021, 2:50 PM IST

पशुओं को किया बरामद
पशुओं को किया बरामद

शामली में झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव नौनांगली के जंगलों से बदमाशों ने हथियार के दम पर 32 लाख रुपये के पशु लूट लिए. पुलिस ने चेकिंग के दौरान सभी पशुओं को बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

शामली: जिले में बीती रात में तीन बदमाशों ने जंगल में रुके चरहवाहों को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया. इसके बाद उनसे 32 लाख रुपये की कीमत के पशु लूट लिए. पुलिस ने पशु लूट ने आरोप में तीतरो सहारनपुर निवासी धीरज, पप्पू और शामली जिले के भंदौडा गांव निवासी मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने की कार्रवाई

ये है पूरा मामला

चरवाहों से पशु लूट की वारदात शामली जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव नौनांगली के जंगलों की है. यहां पर गांव बल्ला माजरा निवासी चरवाहा अपने तीन साथियों के साथ पशुओं को चरा रहा था. रात होने पर चरवाहे पशुओं के साथ ही नौनांगली गांव के जंगलों में ही रुक गए थे. इस दौरान तीन हथियारबंद बदमाश मौके पर पहुंच गए. उन्होंने चरवाहों से मारपीट कर उन्हें बंधक बना लिया. इसके बाद चरवाहे से करीब 32 लाख रुपये की कीमत की 215 भेड़ और 2 गधे लूट लिए. दूसरे दिन सुबह बंधनमुक्त होकर चरवाहों ने थाना झिंझाना पहुंचकर पुलिस को वारदात की जानकारी दी. पुलिस ने घायल चरवाहों को अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने जानकारी के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

सीमाओं पर नाकाबंदी कर हुई चेकिंग

बदमाशों ने भारी तादात में पशु लूटे थे. इसके चलते उन्हें पशुओं को जिले की सीमाओं से बाहर ले जाने में काफी समय लगेगा. इसी तथ्य के आधार पर पुलिस ने जिले की सीमाओं पर नाकाबंदी करते हुए पशुओं की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने चेकिंग के दौरान शामली जिले के जलालाबाद क्षेत्र से सहारनपुर की ओर जा रहे दो ट्रकों से पशुओं को बरामद कर लिया गया. पुलिस ने तीनों बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपी किराए के ट्रकों में पशु लादकर उन्हें बेचने के लिए ले जा रहे थे.

गिरफ्तार बदमाशों ने कबूला आरोप

पुलिस ने पशु लूट ने आरोप में तीतरो सहारनपुर निवासी धीरज, पप्पू और शामली जिले के भंदौडा गांव निवासी मनीष कुमार को गिरफ्तार किया है. तीनों बदमाश लूट की वारदात के बाद पशुओं को पैदल ही खेतों के रास्ते गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र के गंदेवड़ा संगम लेकर पहंचे थे. वहां से उन्होंने जलालाबाद से दो ट्रक किराए पर मंगवाए. बदमाशों ने ट्रक ड्राइवरों को अपनी पहचान चरवाहों के रूप में बताई. पुलिस की सख्त चेकिंग के चलते जिले से बाहर निकलने की बदमाशों की योजना ध्वस्त हो गई.

क्रूरता का शिकार हुए 30 बेजुबान

लूटे गए पशुओं को जिले की सीमाओं से बाहर निकालने के लिए बदमाश पशुओं को रात भर पैदल चलाकर गंदेवड़ा संगम तक पहुंचे. इसके बाद उन्हें क्रूरता के साथ ट्रकों में लाद दिया. पुलिस ने ट्रकों से पशुओं को बरामद किया, तो उनमें करीब 30 भेड़-बकरियां मृत पाई गई. बदमाशों की क्रूरता की वजह से पशुओं की मौत हो गई. बरामदगी के बाद मृत पशुओं को दफन करा दिया गया है.

एसपी ने दिया 15 हजार का इनाम

शामली जिले के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने लूट की वारदात करने वाले तीनों बदमाशों को दो अवैध तमंचे, कारतूस और लूटे गए पशुओं के साथ गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने वारदात के त्वरित खुलासे पर झिंझाना थाने से संबंधित पुलिस टीम को 15 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.