ETV Bharat / state

शामली: CAA पर भ्रम दूर करने के लिए पुलिस बांट रही पर्चे

author img

By

Published : Dec 23, 2019, 11:42 PM IST

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में नागरिकता संशोधन कानून पर फैले भ्रम को दूर करने के लिए पुलिस मुस्लिम आबादी में पर्चे बांट रही है. इन पर्चों के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है.

etv bharat
CAA पर भ्रम दूर करने के लिए पुलिस बांट रही पर्चे.

शामली: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदेश के कई शहरों में हिंसा हो चुकी है, जबकि जनपद पूरी तरह से शांत रहा है, लेकिन यहां पर छिटपुट विरोध प्रदर्शन के चलते जिला प्रशासन द्वारा तमाम एहतियात बरते जा रहे हैं. इसी क्रम में अब पुलिस मुस्लिम आबादी में पहुंचकर सीएए को लेकर बने भ्रम को दूर करने के लिए पर्चे बांट रही है.

CAA पर भ्रम दूर करने के लिए पुलिस बांट रही पर्चे.

दीवारों पर भी पुलिस ने चस्पाए पर्चे

  • सीएए को लेकर उड़ी अफवाहों और भ्रम के चलते मुस्लिमों में आक्रोश फैला हुआ है.
  • इसके चलते कई जगह हिंसक प्रदर्शन भी हो चुके हैं लेकिन शामली जिले में शांति बरकार है.
  • लोगों में बने भ्रम को दूर करने के लिए अब पुलिस मुस्लिम आबादी वाले इलाकों में पहुंचकर सीएए से जुड़े पर्चें बांट रही है.
  • ऊर्दू में लिखे इन पर्चो के जरिए लोगों को सीएए से जुड़ी सही जानकारी दी जा रही है.
  • मुस्लिम आबादी वाले इलाकों में यें पर्चे दीवारों पर भी चस्पा कराए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:- मेरठ: हिंसा फैलाने वाले उपद्रवियों की फोटो चस्पा, सूचना देने वाले को मिलेगा इनाम

Intro:Up_sha_01_distributing_leaflets_vis_upc10116

उत्तर प्रदेश के शामली में नागरिकता संशोधन कानून पर फैले भ्रम को दूर करने के लिए पुलिस मुस्लिम आबादी में पहुंचकर पर्चे बांट रही है. इन पर्चों के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है.Body:शामली: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदेश के कई शहरों में हिसा हो चुकी है. शामली जिला पूरी तरह से शांत रहा है, लेकिन यहां पर छुटपुट विरोध प्रदर्शन के चलते जिला प्रशासन द्वारा तमाम ऐतिहात बरते जा रहे हैं. इसी क्रम में अब पुलिस मुस्लिम आबादी में पहुंचकर सीएए को लेकर बने भ्रम को दूर करने के लिए पर्चे बांट रही है.

क्या है पूरा मामला?
. सीएए को लेकर उड़ी अफवाहों और भ्रम के चलते मुस्लिमों में आक्रोश फैला हुआ है.

. इसके चलते कई जगह हिंसक प्रदर्शन भी हो चुके हैं, लेकिन शामली जिले में शांति बरकार है.

. लोगों में बने भ्रम को दूर करने के लिए अब पुलिस मुस्लिम आबादी वाले इलाकों में पहुंचकर सीएए से जुड़े पर्चें बांट रही है.

. ऊर्दू में लिखे इन पर्चो के जरिए लोगों को सीएए से जुडी सही जानकारी दी जा रही है.

. मुस्लिम आबादी वाले इलाकों में यें पर्चे दीवारों पर भी चस्पा कराए जा रहे हैं.Conclusion:इन्होंने कहा—
सीएए को लेकर लोगों में बनी भ्रम की स्थिति को दूर करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पर्चे बांटे जा रहे हैं. इन पर्चों के माध्यम से सीएए को लेकर सही नियम और कानून की जानकारी लोगों को दी जा रही है. अफवाहों पर लगाम कसने, भ्रम की स्थिति दूर करने करने के लिए इस कानून की सही जानकारी से लोगों को अवगत कराया जा रहा है.
— राजेश कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक, शामली

बाइट 1: मौलाना मुशर्रफ अली
बाइट 2: राजेश कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक, शामली

नोट: खबर रैप से भेजी गई है।

रिपोर्टर: सचिन शर्मा
7017123406
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.