ETV Bharat / state

शामली: पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में चार गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 5, 2020, 9:00 PM IST

etv bharat
मुठभेड़ के बाद घायल बदमाश को पकड़ कर ले जाती पुलिस.

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास के अवैध असलहा समेत भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया है.

शामली: जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच शनिवार रात मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में गोली लगने से चार बदमाश घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में अवैध असलहा बरामद किया है.


जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर रात पुलिस को पावटी कला भट्टे के खंडर में चार बदमाशों के होने की सूचना मिली. बदमाश एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. एसपी शामली ने बताया कि जब वहां पुलिस पहुंची तो, बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने गाड़ियों की रोशनी में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई और दो अन्य बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए. पुलिस ने बताया कि घायल दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दो थाना क्षेत्रों में हुई मुठभेड़
पुलिस के अनुसार कैराना और शामली कोतवाली क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इसमें दो शामली थाना क्षेत्र से और दो कैराना थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों में दरगाहपुर झिंझाना निवासी शिवम व अमित उर्फ छोटा समेत काबड़ौत निवासी सुशील व अमन को गिरफ्तार किया है. सभी चारों बदमाश शामली जिले के ही रहने वाले हैं. पुलिस ने बदमाशों के पास के अवैध असलहा और भारी मात्रा कारतूस सहित 5 बाइक और कई मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

पुलिस ने बताया कि घायल अवस्था में गिरफ्तार किए गए बदमाश जिले के झिंझाना, आदर्शमंडी और कैराना थाना क्षेत्र में पिछले करीब तीन सप्ताह में लूट व चोरी की पांच घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. वहीं पुलिस ने यह भी बताया कि दो जुलाई को कैराना थाना क्षेत्र में ड्यूटी से लौट रहे एक होमगार्ड पर हमला करके उसकी बाइक और मोबाइल लूट की घटना को भी इन्हीं बदमाशों ने अंजाम दिया था.

पुलिसकर्मियों को मिलेगा इनाम
बगैर बुलेटप्रूफ जैकेट के हुई इस मुठभेड़ के बाद बदमाशों को गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मियों को एसपी विनीत जायसवाल ने 25 हजार रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है. एसपी ने बताया कि जिले में शनिवार देर रात दो अलग- अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि घायल अवस्था में गिरफ्तार किए गए बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.