ETV Bharat / state

शामली: बच्चा उठाकर ले जा रहा वेशधारी साधु गिरफ्तार, 2 फरार

author img

By

Published : Aug 22, 2019, 8:00 PM IST

उत्तर प्रदेश के शामली में घर के बाहर खेल रहे बच्चे को उठाकर ले जा रहे साधुवेश धारी तीन लोगों को भीड़ ने घेर लिया. दो आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि एक आरोपी को बच्चे और बाइक समेत लोगों ने दबोच लिया.

साधु वेश में बच्चा चोर गिरफ्तार.

शामली: जिले के कांधला थाना क्षेत्र में तीन युवक साधु का वेश धारण कर मोहल्ला जनवाहर नगर में पहुंचे थे. तीनों युवकों ने मोहल्ले से शंकर नाम के बच्चे को उठा लिया. वहीं शंकर की मां सीमा ने आरोपियों को बच्चे को ले जाता देख शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर मचाने पर लोगों ने बाइक पर बच्चे को ले जा रहे साधु वेशधारी एक आरोपी को दबोच लिया, जबकि दो आरोपी भागने में कामयाब रहे.

साधु वेश में बच्चा चोर गिरफ्तार.

लोगों ने पकड़ा बच्चा चोर

  • पूरा मामला कांधला थाना क्षेत्र के जनवाहर मोहल्ले का है.
  • यहां के लोगों ने साधु वेश में आए बच्चा चोर को धर दबोचा.
  • लोगों ने बाइक समेत पकड़े गए आरोपी की जमकर धुनाई करते हुए पुलिस को मामले की सूचना दी.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
  • साधु वेशधारी आरोपी काफी देर से घर के बाहर खेल रहे बच्चों के आस-पास घूम रहा था.
  • पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर गिरफ्त में आए आरोपी और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

सूचना प्राप्त हुई थी कि तीन लोग साधु का वेश बनाकर घूम रहे हैं. उनके द्वारा चार-पांच साल के बच्चे को उठा लिया गया था. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि आरोपी के दो साथी भाग निकले है, जिनकी तलाश की जा रही है.
-अजय कुमार, एसपी, शामली

Intro:Up_sha_02_kid_thief_vis_upc10116

उत्तर प्रदेश के शामली में घर के बाहर खेल रहे बच्चे को उठाकर ले जा रहे साधुवेश धारी तीन लोगों को भीड़ ने घेर लिया. दो आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि एक आरोपी को बच्चे और बाइक समेत लोगों ने दबोच लिया. आरोपी की पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
Body:शामली: यह मामला जनपद के कांधला थाना क्षेत्र के एलम कस्बे का है. यहां पर तीन युवक साधु का वेशधारण कर मोहल्ला जनवाहर नगर में पहुंचे थे. तीनों युवकों ने मोहल्ले से शंकर नाम के बच्चे को उठा लिया, लेकिन शंकर की मां सीमा ने आरोपियों को देख दिया. सीमा द्वारा शोर मचाने पर लोग बाइक पर बच्चे को उठाकर ले जा रहे साधु वेशधारी आरोपियों के पीछे दौड़ पड़े. लोगों द्वारा घेराबंदी करने पर दो आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि एक आरोपी को बच्चे और बाइक समेत भीड़ ने दबोच लिया.

बच्चा उठाकर मंगवाते थे भीख
. लोगों ने बाइक समेत पकड़े गए आरोपी की जमकर धुनाई करते हुए पुलिस को मामले की सूचना दी.

. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम पानीपत निवासी पिप्पी बताया.

. साधु वेशधारी आरोपी काफी देर से घर के बाहर खेल रहे बच्चों के आस—पास घूम रहे थे.

. लोगों ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने यह बात कबूल की है कि वें बच्चों को उठाकर उनसे भीख मंगवाने का काम करते हैं.

. पुलिस ने पीडित पक्ष की तहरीर पर पिम्पी और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 363—ए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. Conclusion:
इन्होंने कहा—
सूचना प्राप्त हुई थी कि तीन लोग साधु का वेश बनाकर घूम रहे हैं. उनके द्वारा चार—पांच साल के बच्चे को उठा लिया गया था. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी पूछताछ में अपने कृत्य से इंकार कर रहा है. आरोपी के दो साथी जो भाग निकले है, उनकी तलाश की जा रही है. पता चला है कि आरोपी पानीपत का रहने वाला है, जो मांगने—खाने के काम के साथ मौका मिलने पर बच्चों को भी उठाने से नही चूकते थे. अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नही है, पुलिस चौकन्नी है. लोग अपने बच्चों को लावारिश ना छोड़े।
— अजय कुमार, एसपी शामली

बाइट: सीमा, बच्चे की मां
बाइट: आकाश, परिजन
बाइट: अजय कुमार, एसपी शामली

Reporter: sachin sharma
7017123406
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.