ETV Bharat / state

शामली: 11 साल के बच्चे की हत्या कर खेत में फेंका शव

author img

By

Published : Aug 15, 2020, 1:53 PM IST

यूपी के शामली में 11 साल के बच्चे की अपहरण के बाद हत्या की वारदात सामने आई है. बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक गायब हो गया था. उसका शव गांव के ही जंगल में एक गन्ने के खेत से बरामद हुआ. बच्चे के साथ कुकर्म की आंशका भी जताई जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
हत्या कर खेत में फेंका 11 वर्षीय बच्चे का शव.

शामली: घर से बाहर खेलने गया बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया. परिजन पुलिस को इसकी सूचना देते हुए बच्चे की तलाश में जुटे हुए थे, लेकिन इसी बीच उसका शव एक गन्ने के खेत से बरामद हुआ. मासूम बच्चे की अपहरण और कुकर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने वारदात की पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला
थानाभवन थाना क्षेत्र के गांव उमरपुर निवासी एक ग्रामीण ने 14 अगस्त को थाने पहुंचकर 11 साल के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में गायब होने की सूचना पुलिस को दी थी. परिजनों के अनुसार बच्चा 13 अगस्त की शाम अपने घर से खेलने के लिए निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा. परिजन और पुलिस बच्चे की तलाश में जुटे हुए थे. शुक्रवार की रात बच्चे का शव गांव में थानाभवन के राजकीय इंटर कॉलेज के पास एक गन्ने के खेत में पड़ा मिला. शव जहां से बरामद हुआ, वहां पर मोमोज और शराब के पाउच भी पड़े हुए थे. शव की हालत देखकर कुकर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है.

हत्या कर खेत में फेंका 11 वर्षीय बच्चे का शव.
खुलासे के लिए तीन टीमें गठितपुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस की टीमों ने घटनास्थल की भी गहनता से जांच पड़ताल की और वहां मिले कुछ सामान को भी अपने कब्जे में लिया है. अधिकारियों के मुताबिक क्षेत्राधिकारी थानाभवन के नेतृत्व में टीमें गठित कर पुलिस वारदात के खुलासे के प्रयासों में जुट गई है. पुलिस द्वारा इस संबंध में बच्चों के परिजन समेत कुछ अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है.

थाना थानाभवन पुलिस को उमरपुर गांव के एक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि उसका 11 वर्षीय बेटा घर से बाहर खेलने के लिए निकला था, लेकिन वह वापस नहीं आया. पुलिस ने तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया, तथा बच्चे की तलाश के लिए अभियान चलाया गया. शाम करीब पांच बजे गांव उमरपुर के एक खेत में बच्चे का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. इस घटना के अनावरण के लिए क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया है.
-विनीत जायसवाल, एसपी शामली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.