ETV Bharat / state

शाहजहांपुरः ग्रामीणों ने पकड़ा विशालकाय मगरमच्छ

author img

By

Published : Jul 30, 2019, 9:41 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पिछले दो दिनों से आतंक का पर्याय बना मगरमच्छ पकड़ लिया गया. ग्रामीणों ने खुद नहर में घुसकर मगरमच्छ को काबू में कर लिया. फिलहाल वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को कब्जे में लेकर नदी में छोड़ दिया है.

ग्रामीणों ने पकड़ा विशालकाय मगरमच्छ.

शाहजहांपुरः जिले के निगोही थाना क्षेत्र में राघवपुर गांव के पास तालाब में दो दिन पहले विशाल मगरमच्छ देखा गया था. देर रात मगरमच्छ सड़क के रास्ते गांव के पास से गुजर रही नहर में आ गया. मगरमच्छ से ग्रामीण भयभीत थे. फिलहाल मगरमच्छ को पकड़ कर नदी में छोड़ दिया गया है.

ग्रामीणों ने पकड़ा विशालकाय मगरमच्छ.

सुबह मगरमच्छ को नहर में देखे जाने के बाद लगातार ग्रामीण उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे थे. वन विभाग को भी सूचना दी गई लेकिन वन विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा. इसके बाद ग्रामीणों ने अपनी जिंदगी खतरे में डालकर मगरमच्छ को काबू में कर लिया.

शाम को सूचना थी कि गांव के तालाब में मगरमच्छ है, लेकिन रात में वह नहर में चला गया. फिलहाल वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को कब्जे में लेकर उसे नदी में छोड़ दिया है.
-डीसी पंत, रेंजर, वन विभाग

Intro:स्लग मगरमच्छ पकड़ा
एंकर यूपी के शाहजहांपुर में पिछले 2 दिनों से आतंक का पर्याय बना मगरमच्छ आज पकड़ लिया गया। यहां ग्रामीणों ने खुद नहर में घुसकर मगरमच्छ को काबू में कर लिया । इसके बाद गांव के युवकों ने मगरमच्छ के साथ सेल्फी ली ।फिलहाल मगरमच्छ को नदी में छोड़ दिया गया है। Body:दरअसल यहां के निगोही थाना क्षेत्र में राघवपुर सिकंदरपुर गांव के पास तालाब में 2 दिन पहले विशाल मगरमच्छ देखा गया था । देर रात मगरमच्छ सड़क के रास्ते गांव के पास से गुजर रही नहर में आ गया । सुबह मगरमच्छ को नहर में देखे जाने के बाद लगातार ग्रामीण उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे थे। वन विभाग को भी सूचना दी गई लेकिन वन विभाग की कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। जिसके बाद ग्रामीणों ने अपनी जिंदगी खतरे में डालकर मगरमच्छ को काबू में कर लिया।
बाईट-डीसी पंत, रेंजर, वन विभागConclusion: मगरमच्छ को पकड़ने के बाद गांव के युवकों ने मगरमच्छ के साथ सेल्फी भी ली । फिलहाल सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को कब्जे में लेकर उसे नदी में छोड़ दिया है।

संजय श्रीवास्तव ईटीवी भारत शाहजहांपुर 9415 1524 85
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.