ETV Bharat / state

मंत्री जितिन प्रसाद बोले, निकाय चुनाव 2023 में भाजपा रिकॉर्ड जीत हासिल कर विपक्षियों को देगी करारा जवाब

author img

By

Published : May 4, 2023, 5:42 PM IST

शाहजहांपुर में भाजपा नगर पालिका के प्रत्याशी के समर्थन में पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद पहुंचे. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा रिकार्ड तोड़ मतों से जीत हासिल कर रही है.

मंत्री जितिन प्रसाद
मंत्री जितिन प्रसाद

मंत्री जितिन प्रसाद बोले.

शाहजहांपुर: यूपी निकाय चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद गुरुवार को शाहजहांपुर पहुंचे. यहां कैबिनेट मंत्री ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने नगर पालिका परिषद के बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की. साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी रिकार्ड तोड़ जीत हासिल करेगी.

पुवायां नगर पालिका के भाजपा प्रत्याशी संजय गुप्ता के समर्थन में कैबिनेट मंत्री ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान लोकसभा सदस्य अरुण सागर और एमएलसी सुधीर गुप्ता समेत बीजेपी के विधायक भी शामिल हुए. मीडिया से बात करते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में बीजेपी पूरे प्रदेश में रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेगी. उत्तर प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ है.

सभा के दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री ने उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों और योजनाओं के बारे में लोगों को बताया. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में बीजेपी को भारी जन सहयोग मिल रहा है. लोग पीएम मोदी और सीएम योगी की नीतियों से बेहद प्रभावित हैं. उन्होंने दावा किया कि निकाय चुनाव में भाजपा की भारी जीत विपक्षियों के लिए करारा जवाब होगी. वहीं, बीजेपी के नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी संजय गुप्ता भी सरकार की योजनाओं को जमीन पर लाने का वादा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Muncipal Election 2023 : लखनऊ में भाजपा महापौर प्रत्याशी ने किया यह दावा, पार्षद प्रत्याशी ने की उच्चाधिकारियों से शिकायत, जानिए पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.