ETV Bharat / state

फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले शातिर ठगों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, मामले में 5 गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 27, 2022, 7:47 PM IST

शाहजहांपुर पुलिस ने ऑनलाइन ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है. सोमवार (27 जून) को मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी नौकरी के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ठगते थे.

etv bharat
5 शातिर ठग गिरफ्तार

शाहजहांपुर: जनपद में पुलिस ने सोमवार (27 जून) को पांच ठगोंं को गिरफ्तार कर लिया है. इन पांचों आरोपियों ने अब तक 10 राज्यों के सैकड़ों लोगों को नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये ऐठ चुके हैं. पुलिस ने इन साइबर ठगों के कब्जे से 253 सिम कार्ड, 4 लैपटॉप, 10 मोबाइल, 14 आधार कार्ड और 100 से ज्यादा अलग कंपनियों के फर्जी नियुक्ति पत्र बरामद किए हैं.

शाहजहांपुर में ऑनलाइन ठगी की शिकायत साइबर सेल को मिली थी. साइबर सेल और कांट पुलिस की संयुक्त टीम ने कांट थाना क्षेत्र के बरेंडा चौराहे पर संचालित कॉल सेंटर पर रविवार (26 जून) को छापा मारा. वहीं, पुलिस ने शातिर ठगों के गैंग पर धावा बोला और पांच आरोपियों को दबोच लिया. इनके कब्जे से 253 सिम कार्ड, 4 लैपटॉप, 10 मोबाइल, 14 आधार कार्ड और 100 से ज्यादा अलग कंपनियों के फर्जी नियुक्ति पत्र बरामद किये हैं. आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया गिरोह ऑनलाइन नौकरी का झांसा देकर लोगों को ठगता था.

आरोपियों ने बताया कि वह ऑनलाइन नौकरियों की भर्ती दिखाकर उनसे पैसा वसूलते थे और उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र जारी करते थे. ठग गिरोह का सरगना बृजेश इससे पहले दिल्ली में एक कॉल सेंटर पर काम करता था. उसके बाद पूरे गैंग ने ऑनलाइन ठगी करने का काम शुरू कर दिया. इसके लिए लुटेरों ने एक फर्जी कॉल सेंटर भी खोला.

यह भी पढ़ें: युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, मामले की जांच जारी

मामले में एसपी आनंद ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान बृजेश मौर्या, नीरज, मोहम्मद, रफी, गुड्डू और हर्षित नाम से हुई है. शाहजहांपुर पुलिस अब अलग-अलग राज्यों की पुलिस के संपर्क में है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है, कि उनके इलाके में किन-किन लोगों को इस गैंग ने ठगा है. फिलहाल मामले में जांच जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.