ETV Bharat / state

Shahjahanpur Suicide Case: रिशु ने 4 बजे तक का मांगा समय और फिर चारों फंदे पर झूल गए

author img

By

Published : Jun 12, 2021, 5:47 PM IST

Updated : Jun 12, 2021, 6:38 PM IST

शाहजहांपुर में परिवार समेत आत्महत्या के मामले में सूदखोर अविनाश और दवा व्यापारी की पत्नी का ऑडियो वायरल हुआ है. जिसमें दवा व्यापारी की पत्नी अविनाश से घर खाली करने का समय मांग रही है, लेकिन अविनाश उससे एक घंटे में मकान खाली करने के लिए कह रहा है. पढे़ं पूरी खबर...

शाहजहांपुर आत्महत्या मामले में ऑडियो वायरल
शाहजहांपुर आत्महत्या मामले में ऑडियो वायरल

शाहजहांपुर: जिले में दवा व्यापारी के परिवार समेत आत्महत्या करने से पहले उसकी पत्नी रिशु का सूदखोर अविनाश के साथ हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में सूदखोर रिशु से एक घंटे में मकान खाली करने के लिए कह रहा है और रिशु उससे गिड़गिड़ा रही है. रिशु लगातार अखिलेश से घर खाली करने के लिए 4 बजे तक का समय मांगती रही, लेकिन सूदखोर का दिल नहीं पसीजा और उसने दो टूक कह दिया कि 1 बजे तक घर खाली कर दो. बातचीत सुबह लगभग 8 बजे की बताई जा रही है. इस बातचीत के करीब 3 घंटे बाद परिवार ने आत्महत्या कर ली.

5 मिनट के वायरल ऑडियो में सूदखोर अविनाश रिशु से कहता है कि टाइम खत्म हो गया आज ही मकान खाली करना होगा. जिस पर रिशु कहती है कि पैसे की बात चल रही है आज रुपए देने की बात कही थी. सूदखोर ने कहा कि समय ऊपर हो गया है अब पैसा नहीं मकान चाहिए, जिसके बाद अविनाश 12 बजे तक मकान खाली करने के लिए कहता है, लेकिन रिशु 4 बजे तक का समय मांगती है. सूदखोर रिशु से कहता है कि आपको सारा सामान छोड़कर खाली हाथ ही मकान से बाहर जाना है, सिर्फ आप अपने परिवार के कपड़े ले जा सकती हैं. रिशु बार-बार 4 बजे तक का समय मांगती रही, लेकिन निर्दयी अविनाश सिर्फ 1 बजे तक का समय दिया. जिसके बाद परिवार यह कदम उछाने के लिए मजबूर हो गया.

शाहजहांपुर आत्महत्या मामले में ऑडियो वायरल

इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर में एक ही परिवार के 4 लोगों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

सुसाइड नोट में सूदखोर को बताया आत्महत्या की वजह

दरअसल, चौक कोतवाली क्षेत्र के कच्चा कटरा इलाके के रहने वाले अखिलेश गुप्ता मेडिकल का काम करते थे. बीते 7 जून को परिवार के मुखिया अखिलेश गुप्ता, उनकी पत्नी रेशु ग्रिल, 12 साल का बेटा शिवांक, 6 साल की बच्ची अर्चिता के घर के अंदर फंदे पर झूलते हुए शव मिले थे. पुलिस को मौके से 3 पेज का सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें परिवार ने सामूहिक आत्महत्या की वजह सूदखोर अविनाश बाजपेई को बताया था. पुलिस ने इस मामले में जांच के दौरान पाया कि दवा व्यापारी ने अविनाश से रुपया ब्याज पर ले रखा था, जिसकी वह 3 गुना अदायगी भी कर चुका था. बावजूद इसके दवा व्यापारी को 75 लाख रुपये अविनाश को देने बाकी थे. इसी वजह से सूदखोर ने दवा व्यापारी के मकान की रजिस्ट्री करवा ली थी. यहां तक कि उसने दाखिल खारिज भी करवा लिया था. इसके बाद अविनाश और उसके गुर्गे अखिलेश पर घर छोड़ने के लिए दबाव बना रहे थे. फिलहाल पुलिस ने सूदखोर अखिलेश वाजपेई को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- सूदखोर से परेशान होकर पूरे परिवार ने की थी आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Jun 12, 2021, 6:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.