ETV Bharat / state

दिल्ली की तरह यूपी में भी देंगे फ्री बिजली और पानीः संजय सिंह

author img

By

Published : Dec 17, 2020, 4:44 PM IST

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शाहजहांपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा.

राज्यसभा सांसद संजय सिंह पहुंचे शाहजहांपुर.
राज्यसभा सांसद संजय सिंह पहुंचे शाहजहांपुर.

शाहजहांपुरः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के यूपी में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह शाहजहांपुर के एक मैरिज लान पहुंचे और एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीऔर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा.

मीडिया से बातचीत करते हुए आप के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा हमारी पार्टी का एजेंडा है कि दिल्ली की तरह उत्तर प्रदेश में भी फ्री बिजली, पानी, शिक्षा और चिकित्सा उपलब्ध करवाना है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में खराब कानून व्यवस्था में लोग रहने को मजबूर हैं. यहां छोटी-छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार और आए दिन हत्या जैसी घटनाएं हो रही हैं. यूपी में महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित नहीं है.

योगी भूतों की जांच करवा रहे
संजय सिंह ने कोरोना काल में हुए घोटाले को लेकर योगी सरकार को घेरा. उन्होंने योगी सरकार ने पीपीई किट, थर्मामीटर, ऑक्सीमीटर में जमकर दलाली की है. बरेली में 965 ऐसे मरीजों की जांच हुई जो दुनिया में मौजूद नहीं है. योगी आदित्यनाथ अब भूतों की भी जांच करवा रहे हैं. सांसद संजय सिंह ने कहा कि जो लोग किसानों को आतंकवादी कह रहे हैं वह लोग देशद्रोही और गद्दार हैं.

यूपी में आवाज उठाने पर दर्ज करवाया जाता है मुकदमा
संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था ऐसी है, जहां अपनी बात कहने वालों के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज करवा दिया जाता है. उन्होंने दिल्ली बॉर्डर पर धरना कर दे रहे किसानों का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि हर आम इंसान को किसानों का समर्थन करना चाहिए. किसानों के लिए यह कानून देश को गुलामी की तरफ ले जाएगा. वहीं इस दौरान उन्होंने का कि नैतिकता के आधार पर देश के गृहमंत्री अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.