ETV Bharat / state

राकेश टिकैत ने 27 सितंबर को किसानों के भारत बंद का किया एलान

author img

By

Published : Sep 18, 2021, 10:14 PM IST

शाहजहांपुर में राकेश टिकैत ने कहा कि 27 सितंबर को किसान का भारत बंद रहेगा. ये आंदोलन तबतक जारी रहेंगे, जबतक सरकार तीनों कानून वापस नहीं ले लेती.

27 सितंबर को किसानों का भारत बंद
27 सितंबर को किसानों का भारत बंद

शाहजहांपुरः राकेश टिकैत ने 27 सितंबर को भारत बंद करने का ऐलान किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि 3 कानून वापस होंगे, एमएसपी पर सरकार गारंटी देगी और सरकार किसानों के आगे झुकेगी. उन्होंने कहा कि सरकार एमएसपी पर गारंटी दे कि किसानों की उपज या तो व्यापारी खरीदें या फिर सरकार खरीदे. राकेश टिकैत बाबा सुखदेव सिंह की बरसी में शामिल होने शाहजहांपुर आये हुए थे.

किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आज शाहजहांपुर पहुंचे. यहां वह बाबा सुखदेव सिंह की बरसी में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने 27 सितंबर को किसानों के लॉकडाउन का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि 27 सितंबर को भारत बंद रहेगा. टिकैत ने लोगों से अपील की है कि वह किसानों के समर्थन में भारत बंद को सफल बनाने में मदद करें. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार से बातचीत करने के लिए सभी दरवाजे खुले हुए हैं. लेकिन सरकार की मंशा ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार एमएसपी लागू करने के लिए तैयार क्यों नहीं है. मंडियों को बेंच जा रहा है. उन्होंने सरकार से एमएसपी पर गारंटी देने की बात की है. उनका कहना है कि जब एमएसपी पर गारंटी होगी, तो किसानों की उपज सरकार या व्यापारी खरीदेंगे और उन्हें उपज का वाजिब मूल्य मिलेगा.

27 सितंबर को किसानों का भारत बंद
27 सितंबर को किसानों का भारत बंद
27 सितंबर को किसानों का भारत बंद

इसे भी पढ़ें- पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह से ईटीवी भारत की एक्सक्लूसिव बातचीत, सीएम योगी को दी नसीहत

असदुद्दीन ओवैसी को चाचा जान कहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस तरह की अमर्यादित भाषा करना बीजेपी ने ही सिखाया है. जब सूबे के मुखिया अब्बा जान जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं, तो उन्होंने अगर चाचा जान कहा है तो कुछ गलत नहीं कहा.

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी ने राहुल और अखिलेश पर कसे तंज, कहा- जो एक्सिडेंटल हिंदू हैं, वो जान लें जनता अब नहीं होने देगी एक्सीडेंट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.