ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ी लुटेरी दुल्हन, कई दूल्हों को बना चुकी है शिकार

author img

By

Published : Sep 3, 2021, 7:07 PM IST

शाहजहांपुर में पुलिस ने लुटेरी दुल्हन सहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी के आभूषण और 48,500 रुपये की नगदी बरामद हुई है.

कई दूल्हों को बना चुकी है शिकार
कई दूल्हों को बना चुकी है शिकार

शाहजहांपुरः जिले में पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन सहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी के आभूषण और 48,500 रुपये की नगदी बरामद हुई है. पुलिस का कहना है कि ये लोग अविाहित लोगों की शादी मंदिर में करवाकर दुल्हन को दूल्हे के साथ उसके घर भेज देते और फिर दुल्हन रात के खाने में परिजनों को नशीली दवाएं देकर घर में रखे आभूषण और नगदी लेकर फरार हो जाती थी.

दरअसल थाना बण्डा पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि 27 अगस्त को जिन लोगों ने पोहकपुर के रहने वाले राम सिंह के साथ धोखाधड़ी कर रुपये लेकर सुनासिर नाथ मंदिर में शादी कराने और रात में दुल्हन द्वारा नशा खिलाकर घर से रुपये और कीमती सामान लेकर फरार हो गये थे. वो रोडवेज बस स्टैण्ड पर है और कहीं जाने की फिराक में खड़े हैं. जिसपर पुलिस ने घेराबंदी कर लुटेरी दुल्हन सहित पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से चोरी के कीमती आभूषण और 48,500 रुपये की नगदी बरामद हुई है.

पुलिस के हत्थे चढ़ी लुटेरी दुल्हन
पुलिस को पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग शादी कराने के लिए रुपये लेते हैं और दुल्हन के द्वारा रात में दुल्हे और उसके परिजनो को खाने मे नशीली दवाई देकर रुपये और कीमती सामान लेकर फरार हो जाते हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि ये लोग अविवाहित लोगो की शादी मंदिर में करवाकर दुल्हन को दूल्हे के साथ उसके घर भेज देते और फिर दुल्हन रात के खाने में परिजनों को नशीली दवाएं देकर घर में रखे आभूषण और नगदी लेकर फरार हो जाती थी. पकड़े गए पांच शातिर ठगों में तीन पिंटू यादव, खट्टर इस्लाम, हरद्वारी शाहजहांपुर के रहने वाले हैं. जबकि दुल्हन रागिनी और उसका साथी भरत शाह उर्फ रफीक अहमद उर्फ गोपाल ठाकुर बिहार के रहने वाले हैं. फिलहाल शादी कर धोखाघड़ी करने वाली दुल्हन सहित पांच शातिर ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
लुटेरी दुल्हन
लुटेरी दुल्हन
लुटेरी दुल्हन
लुटेरी दुल्हन

इसे भी पढ़ें- IAS ऑफिसर रजनीश दुबे के निजी सचिव की इलाज के दौरान मौत, खुद को मारी थी गोली

इस मामले में पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस आनंद का कहना है कि लुटेरी रागिनी दुल्हन और इस गैंग का सरगना रफीक उर्फ गोपाल ठाकुर बिहार के रहने वाले हैंं. जबकि जिले में चार और सदस्य इस गिरोह में शामिल हैं. जो शिकार ढूंढ कर लाते थे. हाल ही में बंडा थाना क्षेत्र में इसी गैंग ने लुटेरी दुल्हन के जरिए राम सिंह नाम के युवक को लूट का शिकार बनाया था. पकड़े गए गिरोह और लुटेरी दुल्हन के पास से 48 हजार की नकदी और जेवर बरामद हुआ है.

पुलिस के हत्थे चढ़ी लुटेरी दुल्हन
पुलिस के हत्थे चढ़ी लुटेरी दुल्हन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.