ETV Bharat / state

पुलिस के शिकंजे में फंसा तस्कर, करोड़ों की अफीम के साथ गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 17, 2023, 3:39 PM IST

etv bharat
जलालाबाद थाना क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एसओजी और पुलिस ने टीम करोड़ों की अफीम के साथ एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी बिहार का रहने वाला है. वह झारखंड से अफीम लाकर यूपी, पंजाब समेत कई राज्यों में बेचता था.

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक एस आनंद

शाहजहांपुरः जिले में एसओजी और स्थानीय पुलिस ने मादक तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए 3 किलो 5 सौ ग्राम फाइन क्वालिटी अफीम बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 3 करोड़ 50 लाख रुपये आंकी गई है. पकड़ा गया तस्कर बिहार के चंपारण जिले का रहने वाला है, जो इसकी सप्लाई करने के लिए पंजाब जा रहा था. फिलहाल पुलिस तस्कर से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

दरअसल, एसओजी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक अफीम तस्कर जलालाबाद थाना क्षेत्र से गुजरने वाला है. इसके बाद एसओजी टीम ने जलालाबाद थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए बरेली रोड पर गंगा मंदिर के पास से बैजू शाह नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया. तलाशी लेने पर उसके पास से 3 किलो 50 ग्राम फाइंन क्वालिटी की अफीम बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 3 करोड़ 50 लाख रुपये है.

पुलिस पूछताछ में पता चला कि बिहार के चंपारण जिले का रहने वाला बैजू शाह झारखंड से सस्ते दामों पर अफीम खरीद कर लाता था और इसकी सप्लाई दिल्ली, यूपी, पंजाब और हरियाणा में करता था. आज वह अफीम के साथ इलाके से गुजरने वाला था. इससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. फिलहाल पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि जिले में उसके तार किन-किन लोगों से जुड़े हैं. इस मामले में पुलिस अभी आगे कार्रवाई कर सकती है.

इस मामले में पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि एसओजी शाहजहांपुर और कोतवाली पुलिस टीम द्वारा गर्रा नदी पुल के पास से मुखबिर की सूचना पर बिहार राज्य के रहने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से कुल तीन किलो पांच सौ ग्राम फाइन क्वालिटी की अफीम बरामद की गयी है. बरामदा अफीम की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 3 करोड़ 50 लाख है.

पकड़े गये अभियुक्त बैजू साह ने पूछताछ में बताया कि वह मूल रूप से जिला पूर्वी चम्पारन, राज्य बिहार का रहने वाला है. बिहार एवं झारखण्ड के घने जंगलो में अफीम की काफी खेती होती है. कुछ लोग चोरी छिपे अन्दर जंगल से बहुत सस्ती कीमत पर अफीम लाकर बिक्री करने का काम करते हैं, क्योंकि उत्तर प्रदेश, पंजाब व हरियाणा में अफीम की अच्छी खपत है एवं अफीम की कीमत भी अच्छी मिल जाती है.

बैजू साह ने बताया कि वह वहां से करीब एक लाख रुपये किलो में अफीम खरीदकर लाकर यहां पर करीब एक लाख पच्चीस हजार से डेढ़ लाख रुपये तक में बिक्री करता है. 14 जून अफीम लेकर वहां से चला था, जिसको अफीम देनी थी वो आज बरेली मोड पर आकर अफीम लेने वाला था कि पुलिस ने उससे पहले ही उसे अफीम सहित पकड़ लिया है.

पढ़ेंः Mathura News: ईंटों के बीच छिपाकर ले जा रहे थे 45 लाख की शराब, 2 तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.