Cctv Footage: शाहजहांपुर में तिरंगा यात्रा में नहीं हुए शामिल तो लाठी-डंडों से बुरी तरह हुई पिटाई, 7 पर एफआईआर

author img

By

Published : Jan 30, 2023, 11:03 PM IST

शाहजहांपुर में सरेआम 3 युवकों के पीटने के मामला

शाहजहांपुर में सरेआम 3 युवकों के पीटने के मामले में पुलिस दो नामजद समेत 7 लोगों पर केस दर्ज किया है. मारपीट का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.

मारपीट का सीसीटीवी फुटेज

शाहजहांपुरः जिले में तीन युवकों को सरेआम लाठी-डंडों से पीटने का मामला सामने आया है. घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है. इसमें लाठी-डंडों से लैस गुंडों ने 3 युवकों को बाजार घेरकर बेरहमी पीटकर घायल कर दिया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने 2 नामजद सहित 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल मामले में पुलिस ने 1 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

सीओ पुवायां पंकज पंत ने बताया कि घटना थाना पुवायां क्षेत्र के बंडा रोड की है. मामले में गिरफ्तार किए गए अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 26 जनवरी को वह कस्बा पुवायां मे तिरंगा यात्रा निकालना प्रस्थावित किया था. मैंने संदीप शुक्ला, सुशान्त दीक्षित, सतेन्द्र मिश्रा उर्फ रितु मिश्रा को कई बार फोनकर तिंरगा यात्रा मे शामिल होने कहा. लेकिन वो तीनो तिरंगा यात्रा में शामिल नहीं हुए थे. इसी रंजिश में 29 जनवरी को ये लोग उसके घर के पास बण्डा रोड पर अली बाबा टेलीकांम के सामने मिल गये. जिसके बाद उसने अपने भाई आलोक और अन्य साथियों के साथ मिलकर संदीप शुक्ला, सुशान्त दीक्षित व सतेन्द्र मिश्रा उर्फ रितु मिश्रा के के साथ मारपीट की थी.

सीओ ने बताया कि हमले का ये वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. जब युवकों ने मौके से भागने की कोशिश की तो इन्होंने दौड़ा कर पीटा. मारपीट में संदीप और उसके दोस्त घायल हुए थे. जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था. फिलहाल पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस ने 2 लोगों को नामजद करते हुए 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है.

सीओ पुवाया पंकज पंत का कहना है कि इस मामले में एक आरोपी अनुज मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है. जिस को जेल भेजा जा रहा है. मामले में वादी संदीप शुक्ला की तहरीर पर अनुज मिश्रा और आलोक मिश्रा और उनके 5 साथियों के नाम पर मारपीट, अभद्र भाषा का प्रयोग और जान से मारने का प्रयास के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है.

ये भी पढ़ेंः double murder in etah: घर में घुसकर दंपति की चाकू से गोदकर हत्या, 3 साल के मासूम को भी नहीं बख्शा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.