ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में एनआईए ने मारा छापा, नकली नोट मामले में तीन लोग गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 2, 2023, 1:06 PM IST

Etv bharat
Etv bharat

शाहजहांपुर में एनआईए ने छापेमारी की है. नकली नोट मामले में एनआईए ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. एनआईए मामले की जांच में जुटी हुई है.

शाहजहांपुरः उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एनआईए (NIA) ने छापेमारी की है. छापेमारी में एनआईए ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. एनआईए टीम ने नकली नोट, लैपटॉप और कई दस्तावेज बरामद किए हैं. एनआईए की टीम सभी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. एनआईए पूरे मामले से जुड़े हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की छापेमारी बंडा थाना क्षेत्र के रामनगर मोहल्ले में हुई है. जहां NIA ने आदित्य, विशाल और जानीब नाम के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों के तार नकली नोट के मामले में दूसरे जिलो से जुड़े हुए हैं. इनपुट मिलने के बाद एनआईए ने यहां छापेमारी की है.

फिलहाल सभी को गिरफ्तार करके लोकल थाने में ले जाया गया है, जहां NIA उनसे पूछताछ कर रही है. एनआईए की छापेमारी से जिले में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि एनआईए यह पता लगाने में जुटी हुई है कि गिरफ्तार किए गए तीन लोगों को तार किस किस से जुड़े हुए हैं. यह गैंग कब से संचालित हो रहे हैं. तीनों लोगों से पूछताछ जारी है. एनआईए की टीम इस पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश में लगी है. पता लगाया जा रहा है कि और किन जिलों के तार इन तीनों आरोपियों से जुड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः सेना के लिए कानपुर की फैक्ट्री ने तैयार किया सबसे घातक हथियार, पलक झपकते ही ढेर होंगे आतंकी

ये भी पढ़ेंः CM Yogi ने अयोध्या एयरपोर्ट का किया निरीक्षण, दिसंबर में शुरू हो सकती है हवाई उड़ान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.