ETV Bharat / state

मां-बेटे की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : May 12, 2021, 9:13 PM IST

यूपी के शाहजहांपुर में एक बुजुर्ग महिला और उसके बेटे की हत्या का मामला सामने आया है. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है और घटना का खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा है.

मौके पर मौजूद पुलिस
मौके पर मौजूद पुलिस

शाहजहांपुर: जिले में एक बुजुर्ग मां और उसके बेटे का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया. बुधवार को दोनों की गला रेतकर हत्या कर दी गई. हत्या क्यों और किसने की है अभी इस बात का खुलासा नहीं हो सका है. घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम ने सबूत इकट्ठा किए हैं.

जानें पूरा मामला

शाहजहांपुर के थाना जलालाबाद के चक चंद्रसेन गांव में बुजुर्ग मां और उसके बेटे का खून से लथपथ शव बरामद हुआ. जानकारी के मुताबिक 70 साल की बुजुर्ग महिला शकुंतला देवी अपने 45 साल के बेटे महेंद्र के साथ घर में अकेली रहती थी. बुधवार सुबह घर के आंगन में अलग-अलग चारपाई पर दोनों के खून से लथपथ शव मिले. हत्यारों ने दोनों के गले को बुरी तरह धारदार हथियार से काट दिया था. सुबह पड़ोसी ने जब जाकर देखा तो आंगन में महिला और उसके बेटे का शव दिखाई दिया. पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दी. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें- 'ब्लैक फंगस' से लड़ने को लेकर सरकार की तैयारी शुरू, सीएम ने दिए निर्देश

घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव कुमार बाजपेई ने बताया कि पुलिस अधिकारियों द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया है. फिंगरप्रिंट, डॉग स्क्वायड और एसओजी टीम मौके पर पहुंच गई है. पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है. अपर पुलिस अधीक्षक का दावा है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.