मंत्री जितिन प्रसाद बोले, पीएम मोदी का मुकाबला कोई नहीं कर सकता

author img

By

Published : Mar 20, 2023, 3:37 PM IST

22

मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने पूजा पाठ कर शाहजहांपुर फोरलेन के ओवरब्रिज और 6 किलोमीटर लंबी एक सड़क का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद बोले.

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद सोमवार को जिले के दौरे पर पहुंचे. पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद और मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने पूजा पाठ कर खन्नौत नदी पर स्थित 12 करोड़ की कीमत से बनने वाले एक फोरलेन ओवर ब्रिज और 14 करोड़ की लागत से बनने वाली 6 किलोमीटर लंबी एक सड़क का शिलान्यास किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्रियों ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई मुकाबला नहीं कर सकता.

मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में नदियों पर पुलों का जाल बिछाया जाएगा. उत्तर प्रदेश लगातार विकास के रास्ते पर बढ़ता जा रहा है. अखिलेश यादव के पश्चिम बंगाल में दिए गए बयान को लेकर समाजवादी पार्टी पर उन्होंने कहा कि जनता अब स्थाई सरकार चाहती है. अराजक तत्वों वाली पार्टियों से जनता दूर रहना चाहती है. 2017 से पहले प्रदेश में अराजक तत्वों की सरकार थी. समाजवादी पार्टी 2012 में खुद को संभाल नहीं पाई थी. सपा शासन काल में प्रदेश में अराजक तत्वों को बढ़ावा दिया जाता था. अब प्रदेश की जनता असामाजिक तत्वों को शासन की चाबी नहीं देना चाहती है. उत्तर प्रदेश में बेमौसम बारिश के बाद फसलों को हुए नुकसान के सवाल पर मंत्री ने कहा कि पूरे यूपी में फसलों के नुकसान का सर्वेक्षण किया जा रहा है. सर्वेक्षण के बाद ही फसलों के नुकसान का मुआवजा किसानों को दिया जाएगा.

बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि अगर राहुल को पीएम फेस के तौर पर प्रस्तुत किया जाता है तो मोदी को प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता. इस सवाल पर मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि पीएम मोदी के सामने कोई भी आ जाए उनका मुकाबला कोई नहीं कर सकता है. भारत की जनता ने मन बना लिया है. इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा 400 सीटों का आंकड़ा पार करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में नदियों पर पुलों का जाल बिछाया जाएगा

यह भी पढ़ें- UP News : प्रदेश में बनेंगे 20 नए हाईटेक कारागार, सीएम योगी के निर्देश पर निर्माण की कार्रवाई तेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.