ETV Bharat / state

Shahjahanpur News: मंत्री सुरेश कुमार खन्ना स्नातक एमएलसी चुनाव पर बोले, किसी पार्टी में दम नहीं की चुनाव जीत सके

author img

By

Published : Feb 4, 2023, 10:34 PM IST

संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया.
संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया.

शाहजहांपुर में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Minister Suresh Kumar Khanna) ने स्नातक एमएलसी चुनाव में भाजपा की जीत पर कहा कि लोगों का भाजपा पर विश्वास दर्शाता है कि किसी पार्टी में दम नहीं की चुनाव जीत सके.

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शनिवार को शाहजहांपुर पहुंचे. जहां उन्होंने बजट को गरीबों के लिए लाभकारी बजट बताया. उन्होंने कहा कि बजट से सबसे ज्यादा फायदा गरीबों को होगा. वहीं, स्नातक एमएलसी चुनाव में 5 में से 4 सीटों पर भाजपा की जीत पर कहा कि लोगों का भाजपा में विश्वास को दर्शाता है. बाकी किसी पार्टी में चुनाव जीतने का दम नहीं है.

संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया.

शाहजहांपुर में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि बजट से गरीबों का सबसे बड़ा फायदा होगा. वहीं, उन्होंने स्नातक एमएलसी चुनाव में 5 में से 4 सीटों पर जीत पर खुशी जतायी. उन्होंने कहा कि यह विश्वास दर्शाता है कि किसी पार्टी में दम नहीं की चुनाव जीत सके. सभी सीटों में भाजपा की 80 परसेंट जीत है. मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि, बजट से सभी वर्गो के हितों को देखा गया है. समाज के आखिरी शख्स से लेकर मध्यम वर्ग और उच्च वर्ग का भी ध्यान रखा गया है. उसी का परिणाम है कि शिक्षक एमएलसी चुनाव की 5 सीटों में भाजपा ने 4 सीटें जीती हैं. एक सीट तो 51 हजार वोटों से ज्यादा से जीती है. उन्होंने कहा कि आगे भी जीत का यही ट्रेंड जारी रहने की उम्मीद है.



कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि इस बजट में सबसे ज्यादा फायदा गरीबों का हुआ है. बजट पर पहला अधिकार भी गरीबों का है. इस बजट में मध्यम वर्ग का भी फायदा हुआ है. उन्होंने कहा कि, आर्थिक गतिविधि को बढ़ावा और वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी को पाना है. उन्होंने कहा कि इकोनॉमिस्ट, ब्योरोक्रेट्स और बिजनसमैन लोगों ने इस बजट की तारीफ की है. जिस बजट में बड़ा निवेश किया जाए, उसे उतना अच्छा माना जाता है. साथ ही उन्होंने कहा कि 48 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था थी. लेकिन अब बजट में 79 हजार करोड़ की व्यवस्था की गई है. किसानों के लिए 20 लाख करोड़ रुपये एमएसएमई में ब्याज की छूट दी गई.

यह भी पढ़ें- mainpuri news:डिंपल यादव को वोट देने की इस गांव को मिली ये सजा, ग्रामीणों ने लगाए ये आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.