ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में पकड़ी गई अफीम की बड़ी खेप, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत डेढ़ करोड़ के पार

author img

By

Published : Jun 3, 2023, 2:15 PM IST

शाहजहांपुर में लखनऊ एसटीएफ और एसओजी ने अफीम की बड़ी खेप पकड़ी. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत डेढ़ करोड़ से अधिक है. दोनों टीमों ने तस्करों से पूछताछ की.

शाहजहांपुर
शाहजहांपुर

शाहजहांपुर: लखनऊ एसटीएफ और शाहजहांपुर एसओजी ने शनिवार को अफीम की बड़ी तस्करी पकड़ी. पकड़ी गई अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1 करोड़ 80 लाख रुपये आंकी गई है. दोनों टीमों ने दो अफीम तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. इनके पास से 2500 रुपये नकद, एक बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. दोनों टीमों ने तस्करों से पूछताछ की.

दरअसल, लखनऊ एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अफीम तस्कर नेशनल हाईवे से गुजरने वाले हैं. लखनऊ एसटीएफ ने अफीम तस्करों को ट्रैक करना शुरू किया. इसके बाद उनकी लोकेशन शाहजहांपुर में मिली. लखनऊ एसटीएफ ने शाहजहांपुर एसओजी से संपर्क करके थाना रोजा क्षेत्र के अटसलिया ओवर ब्रिज के पास दो बाइक सवारों को गिरफ्तार किया. तलाशी लेने पर बाइक की सीट के नीचे बने खास चेंबर में टीमों को 1 किलो 800 ग्राम फाइंड क्वालिटी की अफीम बरामद हुई. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1 करोड़ 80 लाख रुपये बताई गई है. फिलहाल, पुलिस पकड़े गए अफीम तस्करों से इस बात को लेकर पूछताछ कर रही है कि अफीम किन लोगों को सप्लाई करनी थी. पूछताछ में पता लगा कि पकड़े गए लोग झारखंड के रहने वाले हैं और वहीं से अफीम खरीदकर इसकी सप्लाई करने आए थे. इस मामले में पुलिस अभी और कार्रवाई कर सकती है.

इस मामले में पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ शाहजहांपुर में जीरो टालरेंस नीति के अन्तर्गत लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत आज एसटीएफ लखनऊ, जनपदीय एसओजी टीम और थाना रोजा पुलिस को संयुक्त रूप से सूचना प्राप्त हुई कि अटसलिया ओवरब्रिज क्षेत्र अंतर्गत कुछ लोग अवैध रूप से मादक पदार्थ अफीम को तस्करी के लिए ले जा रहे हैं.

इस सूचना पर एसटीएफ लखनऊ और एसओजी टीम व थाना रोजा पुलिस द्वारा एक टीम बनाकर अटसलिया ओवरब्रिज के पास रेलवे लाइन की तरफ एक काले भूरे रंग की बाइक के पास खड़े दो आरोपियों को बल प्रयोग कर सुबह 8.15 बजे पकड़ा गया. उनके कब्जे से तस्करी के लिए झारखंड से लाई जा रही 1 किलो 800 ग्राम फाइन क्वालिटी की अवैध अफीम बरामद की गई.

यह भी पढ़ें: मेरठ में लूट के वांछित को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, इंस्पेक्टर क्राइम और पीआरवी के दो सिपाही घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.