ETV Bharat / state

शाहजहांपुर : जितिन प्रसाद के कैबिनेट मिनिस्टर बनने पर उनके समर्थकों ने मनाया जश्न

author img

By

Published : Sep 27, 2021, 1:34 AM IST

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में जितिन प्रसाद के कैबिनेट मिनिस्टर बनते ही उनके समर्थकों ने उनके आवास पर जमकर जश्न मनाया. इस दौरान समर्थकों ने पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी. समर्थकों का कहना था कि उनका सौभाग्य है कि शाहजहांपुर में सुरेश कुमार खन्ना के बाद दूसरे कैबिनेट मिनिस्टर जितिन प्रसाद बनाए गए हैं.

जितिन प्रसाद
जितिन प्रसाद

शाहजहांपुर : योगी सरकार के कैबिनेट विस्तार में सात नए चेहरों को शामिल किया गया है. जितिन प्रसाद ने कैबिनेट मिनिस्टर की शपथ ली है. वहीं जितिन प्रसाद के कैबिनेट मिनिस्टर बनते ही शाहजहांपुर में उनके आवास, प्रसाद भवन में समर्थकों की भारी भीड़ लग गई. उनके समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया. इस दौरान उन्होंने पटाखे फोड़े और मिठाईयां बांटी. उनके समर्थकों का कहना था कि जितिन प्रसाद और उनके पिता स्वर्गीय जितेंद्र प्रसाद, गंगा-जमुनी तहजीब के लिए जाने जाते हैं. उनके कैबिनेट मिनिस्टर बनने से हिंदू-मुस्लिम, सिख-ईसाई एकता कायम रहेगी. इसके साथ ही जितिन प्रसाद अपने क्षेत्र में विकास करेंगे. उनके समर्थकों का यह भी कहना था कि शाहजहांपुर से सुरेश कुमार खन्ना के बाद अब जितिन प्रसाद को कैबिनेट मिनिस्टर बनाया गया है, जिसको लेकर वे बेहद खुश हैं.


आपको बता दें कि जितिन प्रसाद वर्ष 2001 में भारतीय युवा कांग्रेस में सचिव बने थे. इसके बाद 2004 में वे शाहजहांपुर से सांसद बने. 2008 में केंद्रीय राज्य इस्पात मंत्री बनाए गए. इसके बाद 2009 में पंद्रहवीं लोकसभा के लिए जितिन प्रसाद लखीमपुर के धौराहरा से विजयी हुए. वर्ष 2011 में पुणे सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री बनाए गए. उसके बाद वर्ष 2012 में उन्हें पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री बनाया गया. फिर उसके बाद वर्ष 2014 में उन्हें मानव संसाधन विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई. वहीं अब उनको भारतीय जनता पार्टी ने कैबिनेट मिनिस्टर की जिम्मेदारी दी है, जिसको लेकर शाहजहांपुर में खुशी का माहौल है.

जितिन प्रसाद के समर्थकों ने मनाया जश्न

इसे भी पढ़ें- योगी मंत्रिमंडल में शामिल हुए 7 नए चेहरे, सभी के बारे में जानें

दरअसल, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की कैबिनेट का विस्तार रविवार को राजभवन में हुआ. यूपीए सरकार में मंत्री रहे जितिन प्रसाद, पलटू राम समेत सात चेहरों ने मंत्री पद की शपथ ली है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह वर्तमान योगी सरकार का अंतिम कैबिनेट विस्तार माना जा रहा है. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के गुजरात से लखनऊ लौटने के बाद रविवार दोपहर को कैबिनेट विस्तार के बारे में जानकारी दी गई. लंबे समय से योगी सरकार के कैबिनेट विस्तार के बारे में कयास लगाए जा रहे थे, जिस पर रविवार को विराम लग गया. कैबिनेट विस्तार में सात चेहरों ने मंत्री पद की शपथ ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.