ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में युवती ने की आत्महत्या, इससे पहले मंगेतर ने जहर खाकर दी थी जान

author img

By

Published : Dec 29, 2022, 7:42 PM IST

शाहजहांपुर में बुधवार को एक युवती के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. इससे पहले उसके मंगेतर ने 24 दिसंबर जहर खा लिया था, जिससे उसकी भी मौत हो गई. युवती के करीब 4 दिन पहले आपत्तिजनक फोटो वायरल हुए थे. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

शाहजहांपुर: जनपद में मंगेतर और उसकी होने वाली पत्नी के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. युवक ने 4 दिन पहले अपनी मंगेतर के किसी और के साथ आपत्तिजनक फोटो वायरल होने के बाद आहत होकर जहरीला पदार्थ खा लिया. इससे उसकी मौत हो गई. उसके बाद बुधवार की देर शाम युवती ने भी आत्महत्या कर ली.

पुलिस मामले में वायरल आपत्तिजनक फोटो की जांच में जुट गई है. इसकी वजह से ही दो लोगों की जान चल गई. पुवायां थाना क्षेत्र के बरखेड़ा बुजुर्ग के रहने वाले दुर्गेश की शादी सिधौली निवासी युवती से तय हुई थी. 8 दिसंबर 2022 को दुर्गेश का तिलक हुआ था और जल्द ही उसकी शादी होने वाली थी. लेकिन अचानक दुर्गेश को संदीप निवासी पसगवां के मोबाइल से उसकी होने वाली मंगेतर के आपत्तिजनक फोटो आते हैं, जिससे दोनों की जिंदगी में अलग मोड़ आ जाता है.

दुर्गेश अपने मोबाइल पर उसकी होने वाले मंगेतर के आपत्तिजनक फोटो देखकर दंग रह गया. वहीं, इससे तंग आकर दुर्गेश ने 24 दिसंबर को जहरीला पदार्थ खा लिया था. इससे उसकी इलाज के दौरान 25 दिसंबर को मौत हो गई. दुर्गेश का कहना था कि वह अपनी मंगेतर को चाहने लगा था और उसके साथ जीवन बिताने का सपना देख चुका था. लेकिन, अश्लील फोटो की वजह से उसका सपना टूट कर बिखर गया. दुर्गेश ने पिता विजयपाल सिंह की बेटे की मौत के बाद थाने में लिखित शिकायती पत्र दिया था.

दुर्गेश की मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया और यह सूचना युवती के गांव तक पहुंची, जिसके बाद युवती के चरित्र को लेकर लोग तरह-तरह की बातें करने लगे. युवती ने अपने मंगेतर की मौत के बाद ताने सुनने से परेशान होकर खुदकुशी कर ली. ग्रामीणों का कहना है कि संदीप और युवती एक दूसरे को भली-भांति जानते थे. संदीप ने दुर्गेश से रिश्ता तोड़ने के लिए आपत्तिजनक फोटो वायरल किए थे. फिलहाल, इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.

पढ़ें- शिष्या से दुष्कर्म मामले में शाहजहांपुर कोर्ट में बेल बांड जमा करने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.