ETV Bharat / state

जिला सहकारी बैंकों के निर्विरोध चेयरमैन चुने गए मंत्रियों के रिश्तेदार

author img

By

Published : Jun 23, 2023, 7:10 PM IST

Updated : Jun 23, 2023, 10:15 PM IST

शाहजहांपुर
शाहजहांपुर

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सहकारी बैंक के चेयरमैन निर्विरोध चुने गए हैं. यह सभी भाजपा उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर के छोटे भाई चुने गए हैं. निर्विरोध चेयरमैन चेयरमैन बनने के बाद उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया.

शाहजहांपुर/फिरोजाबाद/मिर्जापुर: सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर के छोटे भाई डीपीएस राठौर शुक्रवार को शाहजहांपुर जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन चुने गए. निर्विरोध चेयरमैन बनने के बाद उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. डीपीएस राठौर ने कहा कि किसानों के हितों में काम करना उनकी प्राथमिकता है. इसके साथ ही जनपद में साधन सहकारी समिति के लिए नए भवन तैयार किए जाएंगे.


शाहजहांपुर में जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन पद के लिए भारतीय जनता पार्टी ने डीपीएस राठौर को अपना प्रत्याशी बनाया था. इस दौरान चैयरमैन पद के लिए किसी दूसरे ने नामांकन पत्र ही दाखिल नहीं किया. इस वजह से उन्हें निर्विरोध चेयरमैन चुन लिया गया. इसके अलावा सहकारी बैंकों के सभी 7 डायरेक्टर भी निर्विरोध चुन लिए गए. जीत के बाद उनके समर्थकों ने डीपीएस राठौर का जोरदार स्वागत किया. डीपीएस राठौर ने अपने आवास पर जीत के जश्न में केक भी काटा. उन्होंने अपनी जीत का श्रेय वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद और सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर को दिया.

शाहजहांपुर जिला सहकारी बैंक का निर्विरोध चेयरमैन चुने जाने वाले डीपीएस राठौर उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर के छोटे भाई हैं. वह लगातार दूसरी बार निर्विरोध चुने गए हैं. उन्होंने कहा कि वह किसानों के हितों के लिए काम करेंगे. जिससे किसानों की आय में बढ़ोतरी हो. साथ ही कहा कि शाहजहांपुर में साधन सहकारी समितियों के लिए नए भवनों का निर्माण कराएंगे. इसके अलावा पुराने भवनों का मरम्मत किया जाएगा.

फिरोजाबाद में जिला सहकारी बैंक के निर्विरोध अध्यक्ष: फिरोजाबाद जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पद की सीट राजनीतिक दलों के लिए में काफी प्रतिष्ठा पूर्ण मानी जाती है. हालांकि सरकार के साथ-साथ यह सीट सपा के लिए ज्यादा मुफीद रही है. लेकिन बीते कुछ सालों से उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह के ही परिवार का इस पर कब्जा रहा है. खुद जयवीर सिंह जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष रह चुके हैं. इसके अलावा उनकी धर्म पत्नी रीता सिंह भी इस बैंक की चेयरमैन रह चुकी हैं. पिछली बार कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह के बड़े बेटे ठाकुर अतुल प्रताप सिंह को चेयरमैन चुना गया था. इस बार भी शुक्रवार को हुए नामांकन में किसी भी दूसरे राजनीतिक दल द्वारा नामांकन दाखिल न करने से अतुल प्रताप को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिए गए.

मिर्जापुर में बीजेपी के 8 प्रतिनिधि सदस्य निर्विरोध निर्वाचितः मिर्जापुर-सोनभद्र जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के चुनाव में भाजपा के सभापति, उप सभापति प्रत्याशी और 8 प्रतिनिधि सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए. सभापति जगदीश सिंह पटेल, उप सभापति विपुल सिंह के साथ निर्वाचित हुए सदस्यों को जीत की बधाई दी गई. प्रतिनिधि में उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड लखनऊ के लिए बृजभूषण सिंह और लाल बहादुर, उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड लखनऊ के लिए बलदेव सिंह, काशी सहकारी चीनी मिल्स औराई के लिए महा नारायण दुबे, पीसीयू लखनऊ के लिए उपेंद्र प्रकाश सिंह, कोऑपरेटिव टेक्सटाइल्स मिल्स बुलंदशहर के लिए अलोपी चंद्र, डिस्टिक कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड मिर्जापुर के लिए चंद्रजीत, वीरेंद्र कुमार, दुद्धी सहकारी संघ दुद्धी के लिए संतोष कुमार सिंह राजेश कुमार और उत्तर प्रदेश सरकारी प्रक्रियण एवं तिलहन विकास संघ लिमिटेड के लिए राजीव द्विवेदी को निर्विरोध चुना गया है.

यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को बदनाम करने की हुई साजिश, एफआईआर दर्ज

Last Updated :Jun 23, 2023, 10:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.