ETV Bharat / state

कोर्ट का आदेशः स्वामी चिन्मयानंद समेत सभी आरोपियों का होगा वॉयस टेस्ट

author img

By

Published : Oct 5, 2019, 11:17 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

स्वामी चिन्मयानंद मामले से जुड़े सभी लोगों की आवाज की जांच लखनऊ के विधिक लैब में कराने का आदेश दे दिया है. एसआईटी ने जांच के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी.

स्वामी चिन्मयानंद फाइल फोटो.

शाहजहांपुरः चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न और रंगदारी मांगने के मामले में सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आवाज की जांच लखनऊ में कराई जाएगी. इसके लिए स्वामी चिन्मयानंद, पीड़िता और उसके तीन दोस्तों के आवाज के नमूने लिए जाएंगे.

स्वामी चिन्मयानंद मामले में कोर्ट ने वाइस टेस्ट का आदेश किया पारित.

दरअसल स्वामी चिन्मयानंद के तेल मालिश वाले वीडियो और पीड़िता के साथ उसके दोस्तों के गाड़ी में रंगदारी की बात करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. एसआईटी ने इन्हीं वीडियो के आधार पर स्वामी चिन्मयानंद, पीड़िता और उसके दोस्तों को जेल भेज दिया था.

पढे़ंः-चिन्मयानंद मामला: पीड़िता के आवाज के नमूने लेगी एसआईटी, कोर्ट से मांगी आरोपियों की रिमांड

सभी आरोपियों का कहना है कि वीडियो में उनकी आवाज नहीं है, इसी के चलते एसआईटी ने सभी की आवाज का टेस्ट कराने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था. जिस पर शनिवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सभी आरोपियों की वॉयस टेस्टिंग लखनऊ से कराने के लिए आदेश पारित कर दिया है. वाइस का सैंपल कब लिया जाएगा इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

स्वामी चिन्मयानंद मामले में एसआईटी के वाइस टेस्ट के प्रार्थना पत्र पर कोर्ट ने आदेश पारित कर दियाहै. अब मामले जुड़े सभी आरोपी स्वामी चिन्मयानंद, रेप पीड़िता और उनके तीनों साथियों की वाइस टेस्ट किया जाएगा.
-ओम सिंह, स्वामी चिन्मयानंद के वकील

Intro:स्लग स्वामी चिन्मयानंद पीड़िता और उसके दोस्त सभी की होगी आवाज की जांच

एंकर यूपी के शाहजहांपुर में चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न और रंगदारी मांगने के के मामले में सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो की आवाज की जांच लखनऊ में कराई जाएगी इसके लिए स्वामी चिन्मयानंद पीड़िता और उसके तीन दोस्तों के आवाज के नमूने लखनऊ लैब में लिए जाएंगे इस मामले में एसआईटी ने कोर्ट से आवाज के नमूने लेने की अनुमति मांगी थी जिस पर आज सीजेएम कोर्ट से सभी की आवाज के नमूने लेने के लिए आदेश जारी हो गया है


Body:दरअसल स्वामी चिन्मयानंद के तेल मालिश वाले वीडियो और पीड़िता और उसके दोस्तों के गाड़ी में रंगदारी की बात करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसआईटी ने इन्हीं वीडियो के आधार पर स्वामी चिन्मयानंद ,पीड़िता और उसके दोस्तों को जेल भेज दिया था सभी आरोपियों का यह कहना है कि वीडियो में उनकी आवाज नहीं है इसी के चलते एसआईटी ने सभी की आवाज के सैंपल लखनऊ के लिए बैटरी से टेस्ट कराने के लिए कल मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में वाइफ टेस्टिंग के लिए प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर आज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सभी आरोपियों की वॉइस टेस्टिंग लखनऊ से कराने के लिए आदेश पारित कर दिया है

बाइक ओम सिंह एडवोकेट स्वामी चिन्मयानंद


Conclusion:संजय श्रीवास्तव ईटीवी भारत शाहजहांपुर 9415152485
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.