ETV Bharat / state

कोर्ट ने स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ जारी किया गैर जमानती वारंट, युवती के साथ दुष्कर्म का मामला

author img

By

Published : Dec 1, 2022, 9:03 PM IST

etv bharat
स्वामी चिन्मयानंद

शाहजहांपुर एमपी-एमएलए कोर्ट ने स्वामी चिन्मयानंद (Swami Chinmayanand) के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है.

शाहजहांपुरः पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद (Swami Chinmayanand) की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गई हैं. सिरसा में युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने स्वामी चिन्मयानंद (Swami Chinmayanand) के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है.

गौरतलब है कि 2011 में स्वामी चिन्मयानंद (Swami Chinmayanand) की शिष्य ने उन पर बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया था. दुष्कर्म का मामला एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहा था. कोर्ट में पेशी पर न आने की वजह से न्यायालय ने समन जारी किया था, लेकिन लगातार कोर्ट में पेश न होने पर एमपी-एमएलए ने आज चिन्मयानंद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है. कोर्ट ने 9 दिसंबर 2022 को चिन्मयानंद को पुलिस कस्टडी में पुलिस अधीक्षक और संबंधित थाना अध्यक्ष की मौजूदगी में हाजिर होने के कोर्ट ने आदेश दिए हैं.

वर्ष 2011 में चिन्मयानंद पर उनकी शिष्या ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था और इसमें एफआईआर भी दर्ज हुई थी. इसके बाद यह मुकदमा एमपी-एमएलए कोर्ट में चला गया. वर्ष 2017 में भाजपा सरकार बनने पर चिन्मयानंद के इस मुकदमे को वापस लेने का प्रयास शुरू हुआ, लेकिन कोर्ट ने लोकहित से जुड़ा मामला मानते हुए प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया. इस मामले में आज सुनवाई की तिथि नियत हुई थी, लेकिन स्वामी चिन्मयानंद आज भी कोर्ट में पेश नहीं हुए.

पढ़ेंः स्वामी चिन्मयानंद केस: पीड़िता के पति ने पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.