ETV Bharat / state

कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना ने दीपावली मेले का किया उद्घाटन, कहा- अब कोरोना पूरी तरह से खत्म

author img

By

Published : Oct 28, 2021, 10:58 PM IST

यूपी के शाहजहांपुर में दीपावली मेले का उद्घाटन किया गया. मेले का उद्घाटन कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना ने किया.

दीपावली मेले का मंत्री ने किया उद्घाटन
दीपावली मेले का मंत्री ने किया उद्घाटन

शाहजहांपुर: कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना ने जिले में आज दीपावली मेले का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि अब कोरोना पूरी तरह से खत्म हो गया है. पूरे प्रदेश में धूमधाम से दीपावली उत्सव मनाया जाएगा. वहीं उन्होंने दीपावली पर लोगो से अपील की है कि लोग पटाखों के साथ सावधानी बरतें.

दरअसल, शाहजहांपुर में नगर निगम को दीपावली मेला यहां के खिरनी बाग रामलीला ग्राउंड में लगाया गया है, जो कि 28 अक्टूबर से चलकर 3 नवंबर तक चलेगा. जिसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना ने फीता काटकर किया. जिसके बाद कैबिनेट मिनिस्टर ने मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि सभी नगर निगम और नगर परिषदों में इस प्रकार का दीपावली मेला आयोजित किया जा रहा है. पिछली बार कोरोना महामारी ने जो शिथिलता लाई थी वह पूरी तरह से कोरोना अब समाप्त हो गया है. दीपावली का त्योहार हम अत्यंत हर्ष उल्लास से मनाते हैं. इसलिए शाहजहांपुर सहित पूरे प्रदेश और पूरे देश में दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा. लोगों से मेरी अपील है कि वह पटाखों के साथ सावधानी बरतें. वहीं इस मेले का उद्देश्य है कि जिनको अपने प्रोडेक्ट के लिए मार्केट नहीं मिल पाता और इसी वजह से उनकी बनाई गई चीजों की बिक्री नहीं हो पाती. इसी को ध्यान में रखते हुए इस मेले का आयोजन किया गया है. इस मेले में उनके प्रोडक्ट देखने के लिए लोग आएंगे और उनके प्रोडेक्ट की बिक्री बढ़ेगी.

मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना ने दीपावली मेले का किया उद्घाटन
दीपावली मेले का किया उद्घाटन
दीपावली मेले का किया उद्घाटन

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी ने विकास दीपोत्सव कार्यक्रम का किया शुभारंभ, बोले-कोरोना भी हमसे डर गया

कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना का यह भी कहना है कि पूरे उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 100 करोड़ रुपये लोन बांटने का लक्ष्य निर्धारित था. वहीं कानपुर में 300 करोड़ रुपया लोन के रूप में बांटा गया. शाहजहांपुर में 127 करोड़ रुपये का लोन दिया गया. जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा 60 करोड़ का लोन वितरित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.